Coronavirus पर डीजे ब्रावो के गाने ने मचाई धूम, तेजी से हो रहा है वायरल, देखें VIDEO

ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) ने अपने अंदाज में कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए मोटिवेशनल सांग "वी नॉट गिविंग अप" को लांच किया है

Coronavirus पर डीजे ब्रावो के गाने ने मचाई धूम, तेजी से हो रहा है वायरल, देखें VIDEO

Coronavirus पर डीजे ब्रावो ने बनाया मोटिवेशनल सांग

खास बातें

  • कोरोनावायरस से लड़ने के लिए डीजे ब्रावो ने गाया मोटिवेशनल सांग
  • सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
  • कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2020 रद्द होने के कारण

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) ने अपने अंदाज में कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए मोटिवेशनल सांग "वी नॉट गिविंग अप" को लांच किया है. अपने इंस्टाग्राम पर ब्रावो ने गाने का वीडियो पोस्ट कर फैन्स से साझा किया है. बता दें कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में लगभग 27 हजार लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. ऐसे में  ड्वेन ब्रावो ने इस स्थिती से लड़ने के लिए मोटिवेशनल सांग बनाकर अपने फैन्स और दुनियाभर के लोगों को प्रोत्साहित किया है. अपने मोटिवेशनल सांग में ब्रावो ने सभी से अपील की है कि वे अपने सुरक्षा का ख्याल रखें और हर जरूरी कदम उठाएं जिससे आप इससे बच सके. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण ही आईपीएल (IPL 2020) को स्थगित कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)  से पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी COVID0-19 को लेकर जागरूक करने के लिए रैप सांग गाया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. ऐसे में ब्रावो भी अपने गाने के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर भी लोगों को जागरूक करने के लिए ट्वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सलाह देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सचिन तेंदलुकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लोगों से अपील की कि जो लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं, उन्हें हीन भावना से नहीं देखा जाए. तेंदुलकर ने कहा कि समाज का दायित्व है कि कोविड-19 के मरीज का अच्छे तरीके से ख्याल रखा जाए.

कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में कुल 873 हो गई है, जिनमें से 775 का इस वक्त इलाज चल रहा है. वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है


वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com