Dwayne Bravo ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने फिर यूं किया रिएक्ट
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के बर्थडे पर तस्वीर पोस्ट की जो काफी वायरल हो गई है.जिसपर फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: October 04, 2021 04:22 PM IST

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के बर्थडे पर तस्वीर पोस्ट की जो काफी वायरल हो गई है. दरअसल ब्रावो के बेटे की तस्वीर पर पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कमेंट किए और इसके बाद जो रिप्लाई ब्रावो ने किया, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर ब्रावो के बेटे की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ब्रावो ने अपने इंस्टा पर बेटे की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'आज तुम्हारा दिन है, मेरे बेटे डीजे ब्रावो जूनियर, जन्मदिन मुबारक हो, मुझे यकीन है कि आपके पास बहुत सारे केक और आइसक्रीम होंगे.' ब्रावो की इसी तस्वीर पर पोलार्ड ने कमेंट करते हुए ब्रावो को बेटे को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं जूनियर ब्रावो.' कीरोन पोलार्ड के इस कमेंट कर ब्रावो ने मजे लेते हुए जो बातें लिखी है वो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ड्वेन ब्रावो ने मजे लेते हुए लिखा, 'यह तुम्हारा दामाद है.'
ब्रावो के ऐसा लिखने के बाद पोलार्ड शांत नहीं रहे और कमेंट करते हुए इसका जवाब भी दिया और लिखा कि, 'सपने देखना बंद करो, इतनी रात तक क्यों जगे रहते हो.' पोलार्ड और ब्रावो के बीच हुए इस मजेदार बातचीत को लेकर फैन्स जमकर मजे ले रहे हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Add image caption here
बता दें कि दोनों खिलाड़ी इस समय यूएई में हैं और आईपीएल खेल रहे हैं. एक तरफ जहां ब्रावो की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है तो वहीं दूसरी ओर पोलार्ड की टीम मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना गायकवाड़ से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
चहल ने फेंकी IPL की बेस्ट बॉल, गेंद को नचा कर सरफराज को किया बोल्ड, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
IPL 2021: IPL 2021: मैक्सवेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो Punjab Kings ने 'मीम्स' शेयर कर कहा- 'हम तुमको पाला हूं'
IIPL 2021: बल्लेबाज को नहीं दिया गया out तो बुरी तरह भड़के केएल राहुल, मैदानी अंपायर से उलझे- Video
Promoted
मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही रन रेट को भी तेज करना होगा. वैसे, आईपीएल 2021 में अबतक तीन टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो गई है. ये तीन टीमें सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स और तीसरी टीम विराट कोहली की आरसीबी है.
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?