विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2020

CPL 2020: Dwayne Bravo ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo). सीपीएल 2020 में इस कमाल के आंकड़े को पाने में सफल रहे.

CPL 2020: Dwayne Bravo ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
CPL 2020: ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट

CPL 2020: आईपीएल 2020 (IPL) से पहले ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने धमाल मचा दिया है. बता दें कि ब्रावो सीपीएल 2020 में खेल रहे हैं, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने कमाल करते हुए टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है. टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले Dwayne Bravo पहले गेंदबाज बन गए हैं. सीपीएल में ब्रावो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स स्क्वाड की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने यह कारनामा सीपीएल के 13वें मैच में सेंट लूसिया जोक्स टीम के खिलाफ किया. मैच में ब्रावो ने रहकीम कॉर्नवाल को आउट कर टी-20 करियर में 500 विकेट दर्ज किए. टी-20 में ब्रावो के बाद सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा के नाम हैं.

मलिंगा ने अबतक टी-20 क्रिकेट में 390 विकेट लिए हैं. मलिंगा के अलावा सुनील नरेन ने टी-20 क्रिकेट में 383 विकेट चटकाए हैं. गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)  टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले भी पहले गेंदबाज बने थे. इन रिकॉर्ड के अलावा ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट भी लेने वाले पहले गेंदबाज थे. 

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम (Chennai Super Kings) का हिस्सा हैं. ऐसे में आईपीएल के आगाज से पहले ब्रावो का 500 विकेट पूरा करना सीएसके फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 10 नंवबर को खेला जाएगा.

बता दें कि पहली बार टी-20 क्रिकेट 2003 में खेला गया था. 17 साल के फॉर्मेट में ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया है. ब्रावो ने 459वें टी-20 मैच में 500 विकेट के जादुई आंकड़े को छुआ है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: