विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

Toss के दौरान धवन अपने ही खिलाड़ियों के नाम से खा गए गच्चा, हो गया ऐसा हाल-Video

पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. इसी बीच सीजन के सीज़न के पहले ही मुकाबले में शिखर धवन टॉस के दौरान अपने ही खिलाड़ी का नाम 2 बार भूल गए.

Toss के दौरान धवन अपने ही खिलाड़ियों के नाम से खा गए गच्चा, हो गया ऐसा हाल-Video
नई दिल्ली:

पंजाब किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच मोहाली में जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. पंजाब किंग्स की कप्तानी इस बार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. इसी बीच सीजन के सीज़न के पहले ही मुकाबले में शिखर धवन टॉस के दौरान अपने ही खिलाड़ी का नाम 2 बार भूल गए. इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. लोग भी धवन के खूब मज़े ले रहे हैं.

धवन दरअसल टॉस के दौरान टीम में खेल रहे चार विदेशी खिलाड़ियों के नाम बताने लगे, उन्होंने भानुका राजपक्षे, सैम करन और नेथन एलिस के नाम तो बता दिए लेकिन वे सिकंदर रज़ा का नाम दो बार भूल गए. उन्होंने दोहराया भी लेकिन उन्हें याद नहीं आया. 

यहां देखें वीडियो: 

वहीं मोहाली के मैदान पर खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान शुरू कर दिया है. बारिश के कारण एक समय खेल रुकने के समय केकेआर ने 17 ओवर में 7व विकेट पर 146 रन बना लिए थे. यहां से नाइट राइडर्स को जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रन बनाने थे, लेकिन करीब सात बजकर पैंतालीस मिनट हुए मैदानी निरीक्षण के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस स्टेज पर केकेआर डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पंजाब से 7 रन पीछे था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: