
Yashasvi Jaiswal ने दलीप ट्रॉफी 2022 (Duleep Trophy Final) में अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया औऱ दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच दोहरा शतक जमाने मे सफल रहे. जायसवाल (Yashasvi Jaiswal - First-Class Cricket) ने साउथ जोन के खिलाफ 265 रन की पारी खेली, अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यशस्वी जायसवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं. यशस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 13 पारी में 1000 रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर यशस्वी जायसवाल ने अमोल मजूमदार और रुसी मोदी की बारबरी कर ली है.
Yashasvi Jaiswal - Played a remarkable innings in Duleep Trophy Final, he is not 100% fit and still he is playing & batted almost 10 hours and played a marathon innings, he scored 265(323).
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 24, 2022
Commitment & dedication of a 20-years old guy, Take a bow, Yashasvi. pic.twitter.com/PfqJcbx2TR
दोनों बल्लेबाजों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन सिर्फ 13 पारी में पूरे कर लिए थे. जायसवाल ने भी 13 पारी में इस खास मुकाम को हासिल क लिया है. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 14 पारी में 1000 फर्स्ट क्लास रन पूरे किए थे. वहीं, शुबमन गिल ने 15 पारी में इस खास कारनामें को पूरा करने में सफल रहे थे. मुकुंद परमार और सूर्यकुमार यादव ने भी 15 पारी में अपने 1000 फर्स्ट क्लास रन पूरे किए थे.
The future of Indian cricket Rishabh Pant, Shubham Gill and Yashasvi Jaiswal#DuleepTrophy @BCCI pic.twitter.com/Kq0eIy7O55
— Spycricket24x7 (@Spycricket1) September 24, 2022
The appreciation, standing ovation, clapping for 20-years old Yashasvi Jaiswal, he played a sensational innings in Duleep Trophy Final, still unbeatan on 209*(244). pic.twitter.com/4PvwpzMpAe
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 23, 2022
जायसवाल को मिली स्टैंडिंग ओवेशन
बता दें कि 265 रन बनाकर आउट होने के बाद जब यशस्वी जायसवाल पवेलियन पहुंचे तो उनके साथी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने खडे़ होकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सोशल मीडिया पर जायसवाल को भारतीय क्रिकेट का नया सितारा बताया जा रहा है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं