विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

स्वास्थ्य कारणों के चलते राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे तिरुवनंतपुरम, घर लौटे

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज जीती हैं.

स्वास्थ्य कारणों के चलते राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे तिरुवनंतपुरम, घर लौटे
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच तिरूवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Health) भारतीय टीम के साथ नहीं रहेंगे. मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि द्रविड़ अस्वस्थ हैं और घर लौट गए हैं. वह तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ नहीं रहेंगे. भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज़ में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले वनडे में टीम इंडिया ने जहां श्रीलंका को 67 रन से हराया था वहीं दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. 

दूसरे वनडे मैच की हाईलाइट्स

1. भारत ने गुरुवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे (IND vs SL) में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 216 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. जिसमें केएल राहुल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. 

2. भारतीय गेंदबाजों ने 39.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को ऑल आउट कर किया था. नुवानिडू फर्नांडो ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. जबकि भारत के लिए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए. यादव ने कुसल मेंडिस, दासुन शनाका और चरिथ असलंका को आउट किया. सिराज ने अविष्का फर्नांडो, दुनिथ वेलालेज और लाहिरू कुमारा का शिकार किया. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. 

3. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है. पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था. 

ये भी पढ़ें: 

"गेंदबाज़ों से भीख क्यों मांगूं...", पूर्व टीममेट ने राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक अनसुनी घटना का किया खुलासा

"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com