विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 01, 2020

बाबर आजम ने अपने सपने का किया खुलासा, बोले- मुझे पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए

विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों से तुलना होने पर बाबर आजम (Babar Azam) को गर्व होता है लेकिन पाकिस्तान के इस युवा कप्तान की इच्छा उन बुलंदियों तक पहुंचने कि है जब उन्हें पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए.

Read Time: 15 mins
बाबर आजम ने अपने सपने का किया खुलासा, बोले- मुझे पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए
बाबर आजम ने अपने सपने का किया खुलासा, बोले- मुझे पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए

विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों से तुलना होने पर बाबर आजम (Babar Azam) को गर्व होता है लेकिन पाकिस्तान के इस युवा कप्तान की इच्छा उन बुलंदियों तक पहुंचने कि है जब उन्हें पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए. बाबर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘इन शीर्ष बल्लेबाजों से तुलना होने और दुनिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल होने पर मुझे गर्व महसूस होता है. लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी ऐसी जगह पहुंचू जहां अन्य बल्लेबाजों की तुलना मेरे साथ हो और मेरी तुलना दूसरे के साथ नहीं की जाए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी पता है कि मुझे उनकी तरह प्रत्येक हालात में प्रदर्शन करना होगा और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी. मैं भी उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम के लिए उनकी तरह मैच जीतना चाहता हूं.  

Advertisement

IND vs AUS 3nd ODI Live Streaming: कब-कहां और कितने बजे होगा मैच का Online स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट, पूरी डिटेल्स

26 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि मुश्किल विदेशी दौरों पर रन बनाने से काफी संतुष्टि मिलती है और यही कारण है कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर रन बनाते हो तो आपको संतुष्टि मिलती है और लोग आपके प्रदर्शन पर गौर करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज कड़ी होगी लेकिन मैं दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में रन बनाने के लिए बेताब हूं.

Advertisement

विराट कोहली ने प्रेंग्नेट अनुष्का को शीर्षासन करने में की मदद, तो वाइफ बोलीं- मेरे काबिल पति..'

बाबर आजम (Babar Azam) हाल के समय में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. बाबर आजम ने अपने आदर्श क्रिकेटर का भी खुलासा किया. आजम ने कहा कि वो मोहम्मद युसुफ को अपना आइडियल मानते हैं. बाबर आजम ने कहा कि, मेरे आदर्श मोहम्मद यूसुफ हैं, वह एक ऐसे उत्तम दर्जे का खिलाड़ी थे. मुझे हमेशा उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता था.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिनेश कार्तिक नॉट-आउट विवाद: "फैसला सही रहा होगा..." थर्ड अंपायर के समर्थन में आया राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाज
बाबर आजम ने अपने सपने का किया खुलासा, बोले- मुझे पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए
Rishabh Pant Axar Patel Kuldeep Yadav IPL 2025 3 Players Delhi Capitals could Retain
Next Article
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इन 3 खिलाड़ियों को किया जाएगा रिटेन! जानें क्यों
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;