
Dream 11 Team India Jersey Sponsor: फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11' भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य जर्सी प्रायोजक (Dream 11 Team India Jersey) के रूप में बायजूस की जगह लेने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए राशि की जानकारी नहीं हुई है लेकिन इसके पिछले करार से कम होने की उम्मीद है. पिछले वित्तीय चक्र के खत्म होने के बाद बायूजस ने हटने का फैसला किया था जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अपने नए प्रायोजक के लिए सीलबंद बोलियां आमंत्रित की थीं जिसमें ‘ड्रीम 11' भी शामिल था.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, ड्रीम 11 भारतीय टीम का नया जर्सी प्रायोजक होगा. आप कुछ दिनों में घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं.'' जब ड्रीम 11 से जुड़े लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सौदे की औपचारिक घोषणा करने से पहले कुछ ‘प्रोटोकॉल' तय करने हैं.
कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के किट स्पांसर के तौर पर बीसीसीआई का एडिडास के साथ करार हुआ था. इसके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए वनडे, टी 20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट के लिए नई जर्सी भी लांच हुई थी. एडिडास ने खुद अपने इंस्टाग्राम (Adidas on Instagram) पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. सबसे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) में ये जर्सी पहनी नज़र आई थी.
--- ये भी पढ़ें ---