विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2023

"द्रविड़ और विराट यह सब झेल चुके हैं", गंभीर ने दी रोहित को चेतावनी

Asia Cup 2023 की खिताबी जीत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोएशिया कप का सबसे सफल कप्तान बन दिया. शर्मा जी की कप्तानी में भारत अभी तक दो खिताब जीत चुका है.

"द्रविड़ और विराट यह सब झेल चुके हैं", गंभीर ने दी रोहित को चेतावनी
नई दिल्ली:

World Cup 2023 से भारतीय टीम को जिस टॉनिक की दरकार थी, वह उसे रविवार को Asia Cup 2023 की खिताबी जीत के साथ मिल गया है. और टॉनिक भी ऐसा कि श्रीलंका 10 विकेट की जीत के तूफान में उड़ गया. एक ऐसी जीत जिसने अगले महीने शुरू हो रही मेगा इवेंट को लेकर टीम इंडिया के प्रति  सभी का नजरिया बदल दिया है. इस जीत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोएशिया कप का सबसे सफल कप्तान बन दिया. शर्मा जी की कप्तानी में भारत अभी तक दो खिताब जीत चुका है. इस पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि रोहित की कप्तानी को लेकर कोई शक नहीं है, लेकिन World Cup 2023 का परिणाम इसमें बदलाव कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Sl: इस बड़े टर्निंग प्वाइंट ने बदल दी सिराज की जिंदगी, इन 5 प्वाइंट्स से जानें पेसर की प्रोफाइल

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

पूर्व ओपनर ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि कप्तान रोहित को लेकर कभी कोई शक नहीं था. उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. कई कप्तान एक भी नहीं जीत सके, लेकिन रोहित का असल टेस्ट अगले 15 दिन में होगा. अब आपके पास ड्रेसिंग रूम में 15-18 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. अगर ये परफॉर्म नहीं कर सकते हैं, तो फिर सवाल खड़े हो जाएंगे. केकेआर को दो खिताब जिताने वाले गंभीर ने कहा कि हर विश्व कप के बाद अगर कप्तान बेहतर करने में विफल रहता है, तो सवाल खड़े हो जाएंगे.

गंभीर बोले कि साल 2007 में द्रविड़ इसका सामना कर चुके हैं, विराट यह देख चुके हैं.  और अगर भारत 2023 में विफल रहता है, तो सवाल रोहित की कप्तानी को लेकर भी खड़े हो जाएंगे, लेकिन इस टीम में World Cup Final खेलने की क्षमता है. वैसे Asia Cup 2023 की खिताब जीते के बाद पूर्व दिग्गजों के काफी सकारात्मक बयान सुनने को मिल रहे हैं. कपिल देव ने तो टीम रोहित के बारे में यहां तक कह दिया है कि यह टीम World Cup जीत सकती है. 

(इनपुट: एएफपी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: