विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2023

पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टी-20 के अंदाज़ में 200 रन जड़कर मचाया कोहराम

पथ्वी ने भारत की ओर से पांच टेस्ट मैच, छह वनडे और एक टी20 खेला है. फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसी परफॉर्मेंस के बाद भी शॉ को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है? खैर इस सवाल का जवाब तो किसी के पास नहीं है. 

पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टी-20 के अंदाज़ में 200 रन जड़कर मचाया कोहराम
पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक
नई दिल्ली:

भारतीय टीम की ओर से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में जलवा बिखेर चुके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Double Century) को हाल ही में टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने को लेकर काफी चर्चाएं होती हैं. हालांकि वे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन भी करते रहे हैं. इसी बीच शॉ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में धमाल मचाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. पृथ्वी ने मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. बता दें कि शॉ ने 150 का आंकड़ा 164 बॉल में पूरा किया वहीं 235 गेंदों में दोहरा शतक ठोककर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बता दें कि इस दोहरे शतक से पहले इस रणजी सीज़न में पृथवी केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए थे. लेकिन अब इस दोहरे शतक की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया की दावेदारी फिर से ठोक दी है.

पृथ्वी शॉ के परफॉर्म करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दिए जाने को लेकर काफी सवाल भारतीय टीम मैनेजमेंट पर उठ रहे हैं. लेकिन इस पर मैनेजमेंट की चुप्पी साफ दिखाई दे रही है. इसकी वजह क्या है, ये फिलहाल सभी की समझ से बाहर है. मुंबई की टीम मौजूदा समय में एलीट- ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है. 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई एक बार फिर दमदार प्रदर्शन कर इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा करना चाहेगी. 

पथ्वी ने भारत की ओर से पांच टेस्ट मैच, छह वनडे और एक टी20 खेला है. फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसी परफॉर्मेंस के बाद भी शॉ को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है? खैर इस सवाल का जवाब तो किसी के पास नहीं है. 

ये भी पढें:

IND vs SL 1st ODI: सूर्यकुमार यादव के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका, तो कुलदीप यादव लगा सकते हैं 'दोहरा शतक'

बाबर आजम का धमाल, तोड़ दिया यह WORLD RECORD, विश्व क्रिकेट के बने बेताज बादशाह

Ind vs Sl 1st ODI: टी20 फौरमेट छोड़ने को लेकर अभी तय नही किया, रोहित पहले वनडे से पहले बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com