विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2023

580 मिनट तक बल्लेबाजी कर बैटर ने रचा इतिहास, 501 रनों के लक्ष्य को किया हासिल, 98 साल में पहली बार हुआ ऐसा

सर्रे (Surrey) ने बुधवार को कैंटरबरी में केंट के खिलाफ मैच में 501 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास बना दिया. सर्रे  की टीम ने 501रन  बनाकर इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में 98 साल में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है.

580 मिनट तक बल्लेबाजी कर बैटर ने रचा इतिहास, 501 रनों के लक्ष्य को किया हासिल, 98 साल में पहली बार हुआ ऐसा
580 मिनट तक बल्लेबाजी कर बैटर ने रचा इतिहास

सर्रे (Surrey) ने बुधवार को कैंटरबरी में केंट के खिलाफ मैच में 501 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास बना दिया. सर्रे  की टीम ने 501रन  बनाकर इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में 98 साल में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डोम सिबली (Dom Sibley) ने  इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का सबसे धीमा शतक बनाया, और टीम को रिकॉर्ड लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले इंग्लिश काउंटी में साल 1925 में ट्रेंट ब्रिज खेले गए मैच में  मिडलसेक्स ने 502 रनों का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड बनाया था. भले ही सर्रे की टीम चूक गई लेकिन 501 रनों के लक्ष्य को हासिल कर यकीनन एक बड़ा ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है.

मैच की बात करें तो सर्रे की ओर से सिबली और  बेन फोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा मैच में बदल दिया.  फोक्स ने 124 रन बनाए, जबकि सिबली ने 415 गेंदों में 140 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर जमकर ऐतिहासिक कमाल किया और रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल किया.  इसके अलावा सर्रे की दूसरी पारी में जेमी स्मिथ ने  शतक (114) बनाए. 

दरअसल, केंट ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 301 रन का स्कोर बनाया था.  जिसके बाद सर्रे की पहली पारी केवल 145 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद केंट ने दूसरी पारी में 344 का स्कोर खड़ा कर सर्रे की टीम को 501 रनों का टारगेट दिया, जो असंभव सा था. लेकिन सर्रे की ओर से डोम सिबली और फोक्स  ने जमकर बैटिंग की और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com