
IND vs PAK Champion's Trophy 2025 Update: साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के करीब आने के साथ इस बात को लेकर ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या भारत 2008 के बाद पहली बार पाकिस्तान की यात्रा करेगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है की पाकिस्तान पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बातचीत हुई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान में नहीं खेला है. सरकार द्वारा बीसीसीआई को लाहौर में टीम भेजने की अनुमति देने की संभावना नहीं होने के कारण अब तक हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी सबसे संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर हुई बातचीत की खबर के बाद चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है. इससे पहले तक इस विक्लप पर भी चर्चा हो रही थी की पिछले साल एशिया कप की तरह भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेल सकता है जबकि अन्य खेल पाकिस्तान में आयोजित किए जा सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट फरवरी-मार्च महीने में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं