
WPL Auctioneer Mallika Sagar: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी-अपनी टीम में शामिल किया है. ऑक्शन में भारतीय दिग्गज स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी प्लेयर के तौर पर उभरी. ऑक्शन में जहां मंधाना ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर महिला ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका निभाने वाली मल्लिका सागर ( WPL Auctioneer Mallika Sagar) ने अपने अंदाज से भी फैन्स और भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दीवाना बना दिया.
WPL 2023: ऑक्शन में 87 प्लेयर हुए मालामाल, सभी टीमों में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
दरअसल, कार्तिक ने ट्वीट कर मल्लिका सागर को बधाई की और कहा कि आपने शानदार तरीके से इस ऑक्शन को अंजाम दिया है. ट्वीट में कार्तिक ने लिखा, 'मल्लिका सागर एक शानदार नीलामकर्ता हैं, आत्मविश्वास से लबरेज, स्पष्ट और बेहद संतुलित, WPL में उनको ऑक्शनर की भूमिका देने के लिए बीसीसीआई को बधाई, वेलडन'. दिनेश कार्तिक का यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है और फैन्स भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
MALLIKA SAGAR is a terrific auctioneer
— DK (@DineshKarthik) February 13, 2023
Confident , clear and very poised .
Straight away the right choices in the WPL
Well done @BCCI #WPLAuction #WPL2023
जानें कौन है मल्लिका सागर
बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शनर की भूमिका ह्यूग एडमीड्स ने निभाई थी. वहीं, अब महिला प्रीमियर लीग में महिला ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर (Mallika Sagar WPL Auctioneer) निभाने है. मल्लिका सागर पहली बार महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन करती दिखी. इससे पहले वो प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन कर चुकी है. मल्लिका सागर देश की फेमस आर्ट कलेक्टर हैं जो कई तरह के ऑक्शन करवा चुकी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "इंडियन वीमेन प्लेयर्स हुयीं करोड़पतिं, तो फैंस ने फनी मीम्स से बयां की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा
* Viral Video: जब RCB ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में खरीदा, तो खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, ऐसे मना भरपूर जश्न
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं