विज्ञापन

''मैं विराट...'', दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को झाड़ा, वजह बने 'किंग' कोहली

Dinesh Karthik, India vs New Zealand 1st Test: दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर के फैसले पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि बेंगलुरु टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी में कोहली की जगह राहुल या सरफराज को तीसरे स्थान पर उतारना चाहिए था.

''मैं विराट...'', दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को झाड़ा, वजह बने 'किंग' कोहली
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik, India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. श्रृंखला का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय धुरंधरों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और पूरी टीम 31.2 ओवरों में महज 46 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. बेंगलुरु में ब्लू टीम की यह दुर्दशा देख हर कोई हैरान है. देश के कुछ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि बेंगलुरु टेस्ट के लिए उनका प्लान सही नहीं था. 

मैच के दौरान टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए काफी अर्से बाद तीसरे स्थान पर उतरे थे. हालांकि, वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने गौतम गंभीर के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह बल्लेबाज नंबर 3  के लिए सबसे सही है ना कि नंबर 4 के लिए.

क्रिकबज के साथ हुई चर्चा के दौरान कार्तिक ने कहा, ''मैं विराट कोहली का पक्ष नहीं ले रहा हूं. उनके अंदर महान बल्लेबाजों की खूबियां और तकनीक है. मैं टीम में कोई बदलाव करता हूं तो इसलिए कि वह खिलाड़ी उस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. वह वनडे में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, जबकि टी20 में ओपनिंग करते हैं. अब आप देख सकते हैं कि गेंद फॉर्मेट के हिसाब से अलग है. यह उतनी ज्यादा हरकत नहीं करेगी. 100 प्रतिशत टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है? वह  नंबर 4 है."

दिनेश कार्तिक का मानना है कि गंभीर को केएल राहुल को नंबर 3 पर उतारना चाहिए था. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली की भी सराहना करनी चाहिए. वह कह सकते थे कि मुझे 3 पर नहीं बल्कि 4 नंबर पर बल्लेबाजी करनी है. आप केएल राहुल या सरफराज खान में से किसी एक को तीन नंबर पर उतार सकते थे.''

कार्तिक के मुताबिक, ''मुझे अभी भी लगता है कि केएल राहुल को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. यह मेरी अपनी राय है. मैं गंभीर के सोच से सहमत नहीं हूं. हमें एक ही बल्लेबाजी क्रम रखनी चाहिए ताकि उनकी सोच प्रक्रिया में निरंतरता हो और अंत में परिणाम सामने आए.''

यह भी पढ़ें- AUSW vs SAW: वर्ल्ड कप में 5600 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया का टूटा गुरूर, ऐतिहासिक रिकॉर्ड ही दिला पाया है अफ्रीका को जीत
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: