तेज गेंदबाज श्रीसंत के आरोप पर दिनेश कार्तिक बोले, 'इस पर कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी'

तेज गेंदबाज श्रीसंत के आरोप पर दिनेश कार्तिक बोले, 'इस पर कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी'

एस.श्रीसंत के आरोपों पर Dinesh Karthik ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है

खास बातें

  • श्रीसंत बोले थे, टीम इंडिया से कार्तिक ने बाहर निकलवाया था
  • कार्तिक बोले, श्रीसंत के बारे में कोई रिएक्शन देना नहीं चाहता
  • स्पॉट फिक्सिंग मामले में BCCI ने श्रीसंत पर लगा रखा है बैन
नई दिल्ली:

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (Shanthakumaran Sreesanth) के बयान को लेकर कहा है कि इस बारे में बात करना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी. गौरतलब है कि श्रीसंत ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर निकलवाने में दिनेश कार्तिक का हाथ था. श्रीसंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त-2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग (Spot-fixing in the IPL) मामले में आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. श्रीसंत ने हालांकि हमेशा इस आरोप से इनकार किया था.

BCCI का उपबंध तोड़ने पर दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त मांगी माफी, यह था मामला

कार्तिक ने केरल के श्रीसंत के बयान के बारे में कहा कि इस पर टिप्पणी मात्र करना भी नासमझी होगी. अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' ने विकेटकीपर के हवाले से लिखा है "हां, मैंने श्रीसंत का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है उनके भारतीय टीम से बाहर जाने का कारण मैं था. इस आरोप पर प्रतिक्रिया मात्र देना भी नासमझी होगी."


गौरतलब है कि श्रीसंत टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 87, वनडे में 75 और टी20I में 7 विकेट उन्होंने हासिल किए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रांची टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने किया दक्षिण अफ्रीका का 'सफाया'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)