
Dinesh Karthik India Playing XI vs Australia 1st Test: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का ऐलान किया है. ट्वीटर पर कार्तिक ने अपने पसंद के 11 खिलाड़ियों का चयन किया जिसे पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. दिनेश कार्तिक ने अपने प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को जगह दी है तो वहीं, अश्विन के साथ अक्षर पटेल को भी शामिल किया है. वहीं, शुभमन गिल को कार्तिक ने पहले टेस्ट से बाहर रखा है. कार्तिक ने गिल की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराने की वकालत अपने प्लेइंग इलेवन के द्वारा की है.
My 11 for first test
— DK (@DineshKarthik) February 8, 2023
Kl
Rohit
Pujara
Virat
SKY
Jadeja
K S Bharat
Ashwin
Axar
Shami
Siraj #BGT2023 #1stTest#IndiaVsAustralia
दिनेश कार्तिक द्वारा पहले टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल , रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, अश्विन, अक्षऱ पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं, वहीं, कार्तिक ने कुलदीर यादव को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं माना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. सीरीज जीतने के बाद ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पाने में सफल रहेगी. बता दें कि 2004-06 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. पिछले तीनों सीजन में भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने का कमाल किया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं