विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

पूर्व भारतीय दिग्गज ने ऐसा कहकर चौंकाया, दिनेश कार्तिक के लिए बोले, वह 'फिनिशर' नहीं है..'

India vs West Indies T20I: हाल के समय में एक बार फिर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जीताने लग गए हैं. कार्तिक ने जिस अंदाज में आईपीएल में परफॉर्मेंस किया फसने हर किसी को हैरान कर दिया. कार्तिक को भारतीय क्रिकेट टीम का नया फिनिशर माना जाने लगा है.

पूर्व भारतीय दिग्गज ने ऐसा कहकर चौंकाया, दिनेश कार्तिक के लिए बोले, वह 'फिनिशर' नहीं है..'
पूर्व भारतीय दिग्गज दिनेश कार्तिक को फिनिशर नहीं मानते हैं

India vs West Indies T20I: हाल के समय में एक बार फिर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जीताने लग गए हैं. कार्तिक ने जिस अंदाज में आईपीएल में परफॉर्मेंस किया फसने हर किसी को हैरान कर दिया. कार्तिक को भारतीय क्रिकेट टीम का नया फिनिशर माना जाने लगा है. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Srikkanth) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को फिनिशर नहीं मानते हैं. कार्तिक को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने एक खास बयान दिया है और कहा कि कार्तिक को वो फिनिशर नहीं बल्कि फाइनल टच देने वाला बल्लेबाज मानते हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज श्रीकांत ने फैनकोड पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे ट्वेंटी20 मैच के दौरान कहा कि,  'फिनिशर की परिभाषा गलत है. हाँ, दिनेश बहुत अच्छा कर रहा है, उन्होंने आईपीएल और यहां कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन वह फिनिशर नहीं है! जो खिलाड़ी 8वें या 9वें ओवर से मैच को खत्म कर सकता है उसे फिनिशर कहा जा सकता है. दिनेश जो कर रहे हैं उसे 'फाइनल टच' कहते हैं. सूर्यकुमार यादव को ही ले लीजिए. हमने देखा कि उसने इंग्लैंड में लगभग अकेले दम पर मैच जीताया यही 'फिनिशर' की परिभाषा है. हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत फिनिशर हैं. और हमारे कप्तान रोहित ओपनिंग करते हुए यदि मैच को 12वें ओवर से लेकर 17वें ओवर  के बीच खत्म कर सकते हैं तो उन्हें भी फिनिशर माना जााएगा.'

Suryakumar  द्वारा मारा गया यह शॉट बवाल है, गेंदबाज ही नहीं विश्व क्रिकेट भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान खत्म की कोहली की बादशाहत, 'हिट मैन' ने T20I में रचा इतिहास

अपने बयान में श्रीकांत ने आगे कहा कि, 'एक वास्तविक फिनिशर 16-20 ओवर के बीच नहीं खेलता है. एक फिनिशर वह प्लेयर होता है जो मैच को 8वें या 9वें ओवर से आगे ले जाता है और अंत तक ले जाकर मैच फिनिश करता है. यकीनन दिनेश की भूमिका तय है, वह शानदार काम कर रहा है लेकिन वह वास्तव में एक फिनिशर होने के बजाय फिनिशिंग टच देने की भूमिका को निभा रहा है'. 

बता दें कि दिनेश कार्तिक इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. इसके बाद एशिया कप खेला जाने वाला है. उम्मीद है कि एशिया कप में भी कार्तिक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे.

एक ओवर में कूटे 6, 6, 6, 6, 4,6, बांग्लादेशी गेंदबाज के खिलाफ जिम्बाब्वे का अनजान बल्लेबाज बना विलेन, रनों की बारिश- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: