
देश में लॉकडाउन (Lockdown) है जिसकी वजह से क्रिकेटर घर पर रहकर अपना समय परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के जरिए खाली समय की भरपाई करते नजर आ रहे हैं. इस बार इंस्टाग्राम पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ लाइव बातचीत की. लाइव सत्र के दौरान सबसे ज्यादा हार्दिक को लेकर बात की. कार्तिक के साथ लाइव चैट के दौरान हार्दिक ने कॉफी विद करण शो में हुए विवाद पर चुटकी ली और कहा कि वह कॉफी उन्हें काफी महंगी पड़ी. बात-चीत के अलावा दिनेश कार्तिक ने हार्दिक के लुक को लेकर भी कमेंट किया. जिसपर क्रुणाल पंड्या ने चुटकी लेते हुए हार्दिक की एक पुरानी फोटो सभी से शेयर की जिसमें सिर्फ 13 साल के था. क्रुणाल के द्वारा शेयर की गई फोटो में हार्दिक ने अपने बाल को कलर कर रखी थी. फोटो को शेयर कर क्रुणाल ने कहा कि हार्दिक शुरू से ही स्टाइलिश रहे हैं. बचपन में भी अपने बालों को वो कलर किया करते थे. हार्दिक की पुरानी फोटो देखकर कार्तिक ने ट्रोल किया और यह कहते हुए नजर आए हैं कि 'लगता है किसी ने तंबाकू खाकर थूक दिया है तुमपर', कार्तिक के इस बात को सुनकर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं.
Krunal Pandya shown 13-year old Hardik Pandya who coloured his hair. pic.twitter.com/CgryZnJ5vL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2020
Dk: jaise koi paan khaake thook diya ho
— Amy (@Middlclssmowgli) April 25, 2020
बता दें कि हार्दिक पंड्या लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उन्हें स्टाइल में रहना काफी पसंद आता है. इस 26 साल के ऑलराउंडर के पास रोवर रेंज की रोव वॉग्वे और शानदार मर्सीडीज एएमजी जी63 एसयूवी गाड़ी है. दुनिया की अग्रणी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार साल 2019 में हार्दिक पंड्या ने 24.87 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस कमाई में बीसीसीआई से ग्रेड बी के तहत साल में मिलने वाले तीन करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस से सालाना फीस के रूप में भी 11 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा हार्दिक गल्फ ऑयल, बोट, डेनिस और स्टार स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रांडों के साथ सालाना अनुबंधो से मोटी कमाई करते हैं.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं