
Mohammad Siraj, Naveen ul Haq: लखनऊ और आरसीबी के बीच मैच के दौरान एक ओर जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिली तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक और कोहली के बीच भी 'तू-तू मैं-मैं' देखने को मिला था. इसके अलावा एक और घटना उस समय देखने को मिली थी, जब सिराज ने नवीन उल हक (Mohammad Siraj, Naveen ul Haq) को उकसाने की कोशिश की थी. दरअसल, लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय क्रीज पर नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे.
हुआ ये कि 17वें ओवर में सिराज की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी 8 रन ओवर में चले गए थे. जिससे सिराज खुद से थोड़े नाराज थे. ऐसे में जब उनकी आखिरी गेंद पर नवीन रन नहीं बना पाए और गेंद पैड पर जाकर लगी, ऐसे में गेंद को सिराज ने पकड़ा और जानबूझकर स्टंप पर मार दिया और एक टक से बल्लेबाज नवीन को देखने लगे. सिराज ने नवीन उल हक को उकसाने की कोशिश की, सिराज के इस जेस्चर को देखकर नवीन ने भी पलटकर इसका जवाब दिया. हालांकि दोनों के बीच ज्यादा सहासुनी नहीं हुई लेकिन सिराज के इस व्यवहार को लेकर फैन्स बात करने लगे.
लोगों का मानना है कि सिराज ने नवीन को उकसाने की कोशिश की थी, जिसके बाद मामला बाद में भड़क गया. बता दें कि जैसे ही मैच खत्म हुआ तो खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. ऐसे में जब कोहली और नवीन का एक बार फिर आमना-सामना हुआ तो दोनों के बीच फिर से कुछ बातचीत हुई, इसके बाद काइम मेयर्स ने कोहली से बात करने की कोशिश की, तब उस समय गंभीर आए और मेयर्स को अपने साथ ले जाने लगे. तब इस मौके पर कोहली और गंभीर एक दूसरे के साथ बहस करने लगे. सोशल मीडिया फैन्स इस बात को लेकर हैरान हैं.
2. Siraj showed aggression against Naveen Ul Haq in 17th over of LSG's chase. He throws at the stumps very hardly even though Naveen is in crease (below pic)#RCBvLSG pic.twitter.com/UTZoCC6gk2
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) May 2, 2023
Virat unnecessarily abused the players
— Jyran (@Jyran45) May 1, 2023
Virat is unnecessarily fighting with umpires
Virat first abused Naveen-ul-Haq and asked Siraj to throw a bouncer on his head.
This Kohli is mentally deranged, There's a reason why everyone hates this clown chokli🤡 Shame on you @imVkohli
Naveen is temperamental but Siraj started it. Out of nowhere, he got angry
— Karthik Raj (@kartcric) May 1, 2023
Star Sports showed the footage of what happened between overs. Kohli asked Siraj (I think) to bowl bouncers at Naveen. Naveen spotted that gesture, didn't like it, came up to Virat and said something (presumably not nice). That is where it started.
— Naman Agarwal (@CoverDrivenFor4) May 1, 2023
- Siraj mocked Naveen
— Akif (@KM_Akif) May 1, 2023
- Kohli supported Siraj
- Naveen had a heated chat with Kohli
- Gambhir got into the act
- KL & Mayers made peace with Kohli
- IPL peaked
- Jay Shah is happy
Kudos to script writer(s) of #LSGvRCB. pic.twitter.com/wI6Vtkw6p9
बता दें कि इन दोनों इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं