
टीम रोहित के पिछले दिनों टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड को हराए हुए हफ्ते भर से भी ज्यादा का समय हो गया है. इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को भी हराकर टी20 विश्व कप का खिताब झोली में डाला, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन न तो भारत की जीत को ही स्वीकार कर पाए और न ही उन्हें अपनी टीम का बाहर होना पचा. सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद तो वॉन यहां तक कह गए कि आईसीसी (ICC) ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम भारत के फायदे के हिसाब से तैयार किया. बहरहाल, अब भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वॉन को करारा जवाब दिया है. शास्त्री ने एक हालिया बातचीत के दौरान वॉन पर पलटवार और तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने करियर में कभी कोई विश्व कप जीता भी है.
रवि बोले कि वॉन कुछ भी कह सकते हैं, जो भी भी वह कहना चाहते हैं. भारत में इसकी कोई भी परवाह नहीं करता. उन्हें इस पर सलाह देनी चाहिए कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ क्या हुआ. उन्होंने कहा कि भारत ट्रॉफी जीतने का अभ्यस्त है. मैं जानता हूं कि इंग्लैंड ने दो बार विश्व कप जीता है, लेकिन भारत ने जार बार मेगा टूर्नामेंट अपनी झोली में डाला है. मुझे नहीं लगता कि माइकल ने अपने करियर में कभी कोई विश्व कप उठाया है. इसलिए आप कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचें. वॉन मेरे सहकर्मी (कमेंटेटर) हैं, लेकिन मेरा उनके लिए यही जवाब है. फाइनल में सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच को लेकर दुनिया में हो रही चर्चा पर शास्त्री ने कहा कि यह अंगूर खट्टे वाली बात है. आप पांच साल बाद रिकॉर्ड-बुक चेक कीजिएगा. इस पर बारत की जीत का ही नाम लिखा होगा.
दरअसल शास्त्री ने वॉन को ऐसा करारा जवाब दिया क्योंकि इंग्लैंड पूर्व कप्तान की बेवजह की आलोचना लगातार जारी थी. सेमीफाइनल में अंग्रेजों को पटखनी देने के बाद वॉन ने अलग-अलग पहलुओं से या अप्रत्यक्ष रूप से भारत पर निशाना साध रहे थे. वहीं, अफगानिस्तान की हार के बाद वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि त्रिनिडाड के लिए रवाना होते हुए अफागनिस्तान टीम की उड़ान में खासी देर हुई. इस कारण अफगानियों को अंतिम चार मुकाबले के लिए खुद को नई जग ढालने और अभ्यास करने का अवसर नहीं मिला. अफगानियों ने सेमीफाइनल से ठीक एक दिन पहले ही सुपर-8 राउंड का मैच खेला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं