
Michael Vaughan react on IND vs ENG 4th Test: भारत ने रांची टेस्ट मैच को 5 विकेट से हार दिया. भारत की जीत में ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं ध्रुव ने 39 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की सीझेदारी कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे हो गई है. भारतीय टीम सीरीज भी जीतने में सफल हो गई है. बैजबॉल युग में पहली बार इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि भारत की जीत के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान मााइकल वॉन ने रिएक्ट किया है.
Match saving partnership between Shubhman Gill and Dhruv Jurel. 👏👏👏👏
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) February 26, 2024
Gill dug deep while Jurel gave the positive intent. 🤝#INDvsENG4thTest #INDvsENG pic.twitter.com/vt30iHRg54
पूर्व इंग्लैंड कप्तान वॉन ने भारतीय टीम की तारीफ की है और खासकर ध्रुव जुरेल को नया सितारा करार दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिखा, "यह एक शानदार टेस्ट मैच रहा है .. इतने सारे उताव और चढ़ाव देखने को मिले .. आपको ऐसे मजेदार मैच किसी अन्य प्रारूपों में नहीं मिलेंगी. मुझे कहना होगा कि भारत को एक बहुत अच्छा खिलाड़ी मिल गया है. ध्रुव जुरेल एक शानदार क्लास प्लेयर है. दबाव वाले समय में अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से खेलते हैं .. उसे ही मैन ऑफ द मैच होना चाहिए."
इसके अलावा माइकल वॉन ने आगे लिखा, " शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यह पिच चौंकाने वाली है.. लेकिन मुझे कहना होगा कि यह बिल्कुल वैसी ही बनी जैसी आप पिच आप चाहते थे.. बल्ले और गेंद के बीच शानदार संतुलन.. रांची के ग्राउंड स्टाफ ने बहुत अच्छा काम किया .
पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने आगे कहा, "मिस्टर कूल शुभमन गिल ने इस पारी में काफी क्लास दिखाई है.. भारत के लिए सीरीज जीत.. वे इसके हकदार हैं, वे पिछले 3 टेस्ट मैचों में बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं. 5 विश्व स्तरीय खिलाड़ी गायब.. टॉस हारना.. पहली पारी में पिछ़़ना.. भारत को पूरा श्रेय.. यह एक बहुत ही प्रभावशाली टेस्ट जीत है.. कई नए युवा भारतीय खिलाड़ी आ रहे हैं और लंबे समय तक रहेंगे."
यह भी पढ़ें: जायसवाल ने किया ऐतिहासिक कमाल, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका
This has been a brilliant Test match .. so many twists and turns .. you just don't get these stories in other formats .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2024
Have to say India have found a very very good player in @dhruvjurel21 .. Looks a class act and plays the pressure card incredibly well .. he should be MOM .. #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2024
At the start this pitch looked like it was going to be a shocker .. but I have to say it's turned out to be exactly what you want in a pitch .. Great balance between Bat & Ball .. well done the ground staff in Ranchi .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2024
Mr calm sees it home for India .. @ShubmanGill has showed a lot of class in this innings .. Series victory for India .. Well deserved,they have managed to win the big moments in the last 3 Tests .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2024
5 world class players missing .. Losing the Toss .. deficit in the 1st innings .. Full credit to India .. that's a very impressive test victory .. alot of new young indian players are arriving and will be around for a long time .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2024
बता दें कि पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने शानदार 90 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 39 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण ही जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. जुरेल का टेस्ट में यह पहला अर्धशतक था दूसरी पारी में जुरेल और गिल ने मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया है. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं