
Dhoni vs Rohit as captain: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel on Dhoni vs Rohit Sharma) ने धोनी और रोहित शर्मा (Dhoni vs Rohit) की कप्तानी को लेकर एक खास बात कही है जिसने फैन्स के बीच खलबली मची दी है. पार्थिव पटेल ने जिओ सिनेमा पर बात करते हुए दोनों की कप्तानी को लेकर तुलना की और कहा कि रोहित और धोनी अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतर कप्तान साबित हुए हैं. इसमें कोई शक नहीं कि धोनी एक महान कप्तान रहे हैं लेकिन रोहित उनसे कम भी नहीं रहे हैं. बता दें कि अब रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करने वाले हैं. रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है.
वहीं, अपनी बात रखते हुए पार्थिव पटेल ने कहा, "मैच में जब तनावपूर्ण पल होते हैं तो कुछ गलत फैसले या गलतियां कप्तान से हो सकती हैं लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी की विशेषता यह है कि पिछले 10 सालों में उन्होंने कोई गलती नहीं की. यहां तक की धोनी ने भी गलतियां की लेकिन आपने रोहित को कभी गलती करते हुए नहीं देखा होगा."
बता दें कि पार्थिव पटेल का यह बयान फैन्स के बीच वायरल हो गया है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता था तो वहीं मुंबई इंडियंस को भी रोहित ने अपनी कप्तानी में 5 बार विजेता बनाया था.
वहीं, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा,"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोहित ने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया. इसका सबसे अच्छा उदाहरण हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह 2014 में मुंबई इंडियंस से जुड़े और 2015 तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था."
उन्होंने कहा, "वे यहां तक की आधे सत्र के बाद उन्हें वापस भेजने पर विचार कर रहे थे लेकिन रोहित शर्मा को उनकी योग्यता पर भरोसा था और 2016 के बाद उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा." पार्थिव ने कहा, "ऐसा ही हार्दिक पंड्या के साथ हुआ, वह 2015 में आया और लोकप्रिय बन गया. 2016 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन पर भरोसा बनाए रखा."
मुंबई इंडियंस पूरी टीम (Mumbai Indians IPL 2024 Team)
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मढवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ, हार्दिक पंड्या और रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोट्जी , पेसर नुवान तुषारा, दिलाशन मदुशंका, मोहम्मद नबी, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल , शिवालिक शर्मा
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं