Coronavirus Lockdown में धोनी क्या कर रहे हैं, साक्षी ने फोटो शेयर कर इस बात का किया खुलासा, देखें वायरल फोटो

कई क्रिकेटर खाली वक्त का इस्तमाल सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों के साथ वीडियो लाइव चैट करके कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर एम एस धोनी (Dhoni) इस वक्त होमटाउन रांची में रहकर अपने फॉर्म हाऊस पर घास काटकर खाली समय की भरपाई कर रहे हैं.

Coronavirus Lockdown में धोनी क्या कर रहे हैं, साक्षी ने फोटो शेयर कर इस बात का किया खुलासा, देखें वायरल फोटो

लॉकडाउन का समय धोनी अपने होमटाउन रांची में बिता रहे हैं

खास बातें

  • लॉकडाउन के बीच धोनी अपने फॉर्म हाऊस पर घास काटते हुए नजर आ
  • वाइफ साक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
  • फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं धोनी के इस अंदाज को

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के कारण इस समय देश में क्रिकेट टूर्नामेंट को रोक दिया गया है. बता दें कि वायरस के खतरे को देखते हुए सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. कई क्रिकेटर खाली वक्त का इस्तमाल सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट करके भी बिता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एम एस धोनी (Dhoni) इस वक्त होमटाउन रांची में हैं और अपने फॉर्म हाऊस पर घास काटते हुए नजर आ आए हैं. वाइफ साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी (Dhoni) की घास काटते हुए फोटो शेयर की थी जिसके बाद आईपीएल (IPL 2020)  फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को पोस्ट किया है. धोनी की इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. देखते-देखते धोनी की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल (IPL) को भी स्थगित कर दिया गया है. साल 2008 में धोनी पहली बार सीएसके की टीम में चुने गए थे. तब से लेकर अबतक सीएसके की ओर से धोनी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

माना जा रहा था कि आईपीएल में खेलकर धोनी टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की टीम में शामिल होने की अपनी दावेदारी पेश करेंगे लेकिन आईपीएस के स्थगित होने से उनके भविष्य को लेकर भी बातें होने लगी है. साल 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल के बाद से धोनी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

कई दिग्गजों का मानना था कि आईपीएल (IPL) में उनके परफॉर्मेंस को देखकर ही चयनकर्ता उनके भविष्य को लेकर कोई फैसला करेंगे. वैसे, घरेलू क्रिकेट के दिग्गज रहे वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने ट्वीट में लिखा था कि टी-20 वर्ल्डकप में धोनी को भारतीय टीम की ओर से खेलना चाहिए. उनके टीम में रहने से ही विरोधी टीमों पर दवाब आता है. यदि वो फिट रहें तो यकीनन उनको टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए. 
 


VIDEO: कुछ दिन पहले ही  विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com