विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

VijayHazareTrophy2021: देवदत्त पडिक्कल ने किया धमाका, लगातार 4 शतक जमाकर कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की

VijayHazareTrophy2021: विजय हजारे ट्रॉफी 2021के क्वार्टर फाइनल 2 में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने केरल के खिलाफ 101 रन की पारी खेली. शतकीय पारी खेलकर पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में चौथा शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया

VijayHazareTrophy2021: देवदत्त पडिक्कल ने किया धमाका, लगातार 4 शतक जमाकर कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का धमाल

VijayHazareTrophy2021: विजय हजारे ट्रॉफी 2021के क्वार्टर फाइनल 2 में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने केरल के खिलाफ 101 रन की पारी खेली. शतकीय पारी खेलकर पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में चौथा शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल में आरसीबी की टीम की ओर से खेलने वाले पडिक्कल ने 119 गेंद पर 101 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल है. पडिक्कल के अलावा रविकुमार समर्थ ने भी शतकीय पारी खेली है. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और साथ ही सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

इकलौता भारतीय गेंदबाज जिसने टेस्ट में पहला विकेट करियर की पहली गेंद पर लिया, लेकिन बदकिस्मती से नहीं मिली पहचान

इस सीजन में इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 673 रन बनाए हैं और साथ ही 4 शतक लगाए. उन्होंने 2 अर्धशतक भी इस सीजन में ठोके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 4 शतक लगाकर पडिक्कल ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

Happy Women's Day 2021: विराट कोहली ने शेयर की Anushka और बेटी वामिका की तस्वीर, लिखा यह खास मैसेज

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पडिक्कल अब कोहली के बराबरी पर पहुंच गए हैं. कोहली ने साल 2008-09 के सीजन में 4 शतक जमाएं थे.  देवदत्त ने 52 (84) बनाम उत्तर प्रदेश, 97 (98) बनाम बिहार, 152 (140) बनाम ओडिशा, 126 * (138) बनाम केरल, 145 * (125) बनाम रेलवे, 101 (118) बनाम केरल, क्वार्टर फाइनल 2 में बनाए हैं.

साल 2019 के विजय हजारे ट्रॉफी में भी देवदत्त का बल्ला जमकर बोला था, 2019 में उन्होंने 11 पारियों में 609 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक और 2 शतक शामिल था. इस सीजन में देवदत्त का यह लगातार चौथा शतक है. लिस्ट ए क्रिकेट में देवदत्त का यह छठा शतक है. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: