
श्रीलंका ने अगले महीने शुरू हो रहे World Cup 2023 के लिए आउट-ऑफ-फॉर्म चल रहे कप्तान दसुन शनाका को टीम में बरकरार रखा है. श्रीलंका मीडिया और फैंस का शनाका को टीम से बाहर किए जाने का खासा दबाव सेलेक्टरों पर था. पिछले दिनों एशिया कप के फाइनल में भारत के हाथों बहुत ही बुरी तरह हाने् के बाद श्रीलंका बोर्ड और उसके खिलाड़ियों को लगातार बुरी तरह ट्रोल होना पड़ रहा था. ये सभी शनाका को बाहर किए जाने की मांग कर रहे थे.
मगर, सेलेक्टरों ने बहुत ज्यादा विमर्श करने के बाद शनाका और शेष टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. बॉलिंग ऑलराउंडर वैनिंदु हसारंगा अभी भी चोट से उबर रहे हैं. उन्हें टीम में शामिल नहीं किया या है, लेकिन अगर उनकी चोट में सुधार होता है, तो वह मेगा इवेंट में खेल सकते हैं.
Sri Lanka reveals its squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 26, 2023
Let's rally behind the #LankanLions #CWC23 pic.twitter.com/niLO7C7RPY
क्रिकेट श्रीलंका ने बयान में कहा कि सेलेक्टर्स और अधिकारी मानते हैं कि भविष्य में प्रगति करने के लिए राष्ट्रीय टीम सही दिशा में जा रही है. हमें पूरी आशा है कि वर्ल्ड कप हमारे लिए गौरव लेकर आ सकता है. श्रीलंका साल 1996 में विश्व कप जीत चुाक है, जबकि साल 2007 और 2011 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी. श्रीलंका की टीम इस प्रकार है:
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, पथुम निसानका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समराविकर्मा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दुशन हेमंत, महेश थीक्ष्णा, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिथा, मथीशा पाथिराना, लहिरु कुमारा, दिलशान मधुशानका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं