
Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bangalore Women, 17th Match: जारी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में आज के मुकाबले मे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाज दिल्ली से जीत के लिए मिले 182 रनों का पीछा कर रही हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए बहुत ही रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 182 रन का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही, जब उसकी कप्तान स्मृति मंधानना (5) जल्द ही आउट हो गईं. लेकिन एलिस पेरी (49) ने एक छोर पर आरसीबी की उम्मीदों को बरकरार रखा,सोफी डिवाइन (26) अच्छी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बद सकीं, लेकिन विकेटकीपर रिचा घोष (नाबाद 51 रन, 29 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने दिल्ली कैपिटल्स की मुस्कान छीन ली. आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन बनाने थे. रिचा ने दो छक्के भी जड़े, लेकिन ओवर में सिर्फ 15 ही रन आए. और बैंगलोर की टीम कोटे में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी.
पहली पाली में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के सामने जी के लिए 182 रन का लक्ष्य रखा है. बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की ओपनर मेग लैनिंग (29) और शफाली वर्मा (23) सस्ते में आउट हो गईं, लेकिन जेमिमा रॉड्रिगेज ने (58) ने ताबतोड़ बल्लेबाजी की, तो वहीं एलिस कैप्सी (48) ने उपयोगी योगदान दिया. इससे दिल्ली कोटे के ओवरों में 5 विकेट पर 181 तक पहुंचने में सफल रही. श्रेयांका पाटिल ने चार विकेट लिए
दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम छह मैचों में से 4 में जीत से आठ प्वाइंट बटोकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, तो आरसीबी के इतने ही मैचें से छह अंक हैं और वह टेबल में तीसरे नंबर की टीम है. जाहिर है कि मुकाबला कड़ा होगा. मैच में खेल रहीं दोनों टीमं की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, जॉर्जिया वारहम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह
दिल्ली: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मरियेन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), तितास साधु
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं