दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर गैप में खेलकर सिंगल लिया|

केदार जाधव अगले बल्लेबाज़...


9.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीसरी बार नहीं मिला केन को लक| हैदराबाद में पसरा सन्नाटा| आखिरकार पटेल ने अपना बड़ा विकेट हासिल कर ही लिया| इससे पहले केन के दो कैच छूटे थे लेकिन इस बार नहीं| इस बार लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर खिलकर गई थी गेंद जहाँ हेटमायर तैनात थे और उन्होंने नहीं की कोई ग़लती| विलियमसन को इस तरह से जल्दीबाजी करते हुए पहली बार देखा है| लगता है किसी तरह के दबाव में थे| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए खिची हुई गेंद को सामने की तरफ उठा दिया| शॉट खेलते वक़्त हाथ से बल्ला छूट गया और गेंद मिस टाइम कर गए| अंत में एक आसान सा कैच लपका गया| 60/3 हैदराबाद|

9.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

9.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एक और मौका यहाँ पर केन विलियमसन को मिलता हुआ| 18 रनों के स्कोर पर हैदराबाद के कप्तान को पृथ्वी शॉ के द्वारा मिला एक और जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| हवा में गई बॉल| फील्डर ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| एक और बड़ा मौका दिल्ली ने अपने हाथ से गंवाया|

9.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, मिला एक रन|

9.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया, रन नहीं आया|

8.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 16 रनों पर केन को मिला जीवनदान| कप्तान ने छोड़ा कप्तान का कैच| विकेट के पीछे पन्त से हुई एक बड़ी चूक| ये काफी महंगा पड़ सकता है दिल्ली को| अश्विन काफी निराश दिखे, ऐसा लगा कि स्टम्पिंग करने के चक्कर में गेंद को लपक नहीं सके जो कई दरसल एक कैच था| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए थे जहाँ से बाहरी किनारा लग गया था|

8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

8.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.3 ओवर (4 रन) फ्री हिट पर मिला चौका! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को मनीष ने सामने की तरफ पंच कर दिया| लॉन्ग ऑन फील्डर से काफी दूर रही थी गेंद जहाँ से गैप से चार रन मिल गया|

8.3 ओवर (2 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| लेग साइड की ओर गेंद| शानदार तरीके से उसे पैडल किया एक रन के लिए|

8.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.2 ओवर (4 रन) चौका!!! विलियमसन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| गेंदबाज़ बदला जिसके साथ ही बल्लेबाज़ ने अपने तेवरों को भी बदल दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

इसी बीच अम्पायर ने टाइम आउट का इशारा कर दिया है| 8.1 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद 45/2, क्रीज़ पर कप्तान केन और मनीष की जोड़ी टिकी हुई है जिनसे सबको काफी उमीदें होंगी| फिलहाल मुकाबले पर दिल्ली के गेंदबाजों का दबदबा|

मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी के दौरान शायद कोई खिचाव आया है| मुकाबला रुक गया...

8.1 ओवर (2 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में| अय्यर थे डीप में तैनात जहाँ से दो रन मिल गए|

7.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन आ गया|

7.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला| रन नहीं हो सका|

7.1 ओवर (0 रन) फ्रंटफुट से गेंद को कवर्स की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई है ओवर की समाप्ति| एक कसा हुआ ओवर हुआ समाप्त| सीधे बल्ले से ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया| 39/2 हैदराबाद|

6.5 ओवर (2 रन) एक बार फिर से पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ दिया| सीमा रेखा पर खड़े फील्डर ने उसे फील्ड किया लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

6.4 ओवर (1 रन) रूम बनाकर विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर शॉ ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका, एक ही रन मिल पाया|

6.3 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया जहाँ से महज़ एक सिंगल ही मिल पाया|

6.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

6.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ मार बैठे| बाउंड्री का एक मौका था वहां पर लेकिन चूक गए| 32/2 हैदराबाद|

5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल आवेश द्वारा| इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला लेकिन सीधा फील्डर की ओर|

5.3 ओवर (1 रन) शरीर पर आती गेंद को इस बार बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|

5.2 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) स्ट्रेट ड्राइव!! गेंदबाज़ ने हाथ लगाकर बॉल को रोका और निश्चित ही टीम के लिए कुछ रन बचाए|

मैच रिपोर्ट