दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें कगिसो रबाडा ने 3 विकटों को अपने नाम किया| वहीँ अक्षर पटेल और एनरिक नोकिया ने भी अपने खाते में 2-2 विकेट डाले| अपनी शानदार कप्तानी और गेंदबाजों के मदद से दिल्ली ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने से रोका| अब देखना होगा कि दिल्ली के बल्लेबाज़ इस लो स्कोर को किस अंदाज़ में चेज़ करते हैं|

शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर दिल्ली के दिलेरों की ओर से देखने को मिली| हैदराबाद ने पंत की सेना के सामने 135 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा| टॉस जीतकर केन विलियमसन ने किया बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लेकिन वो अभी तक उनके हक़ में ज़्यादा जाती हुई नहीं दिखाई दी है| पहले हो ओवर में बिना खाता खोले हुए डेविड वॉर्नर पवेलियन लौटे| तो उसके बाद रिद्धिमान साहा (18) ने भी अपना अपा खोला और बड़ा शॉट लगाने के फ़िराक में कगिसो रबाडा का शिकार बन गए| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और मात्र 90 के स्कोर पर अपने 6 बल्लेबाजों को हैदराबाद की टीम ने गँवा दिया| अंत में अब्दुल समद (28) के साथ मिलकर राशिद खान (22) ने कुछ बड़ा शॉट खेलते हुए टीम के स्कोर को 134 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! एक और विकेट इस ओवर में आई| बड़े शॉट्स तो नहीं लेकिन विकेट्स काफी देखने को मिले| 134 के स्कोर पर हैदराबाद की गाड़ी रुक गई यानी दिल्ली के सामने 135 रनों का लक्ष्य| एक बार फिर से प्ले एंड मिस हुआ| कीपर पन्त तक गई गेंद जो इस बार थ्रो मारने से नहीं चूके| डायरेक्ट हित हुई और दूसरे छोर के बल्लेबाज़ रन आउट हो गए| एक अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन दिल्ली द्वारा यहाँ पर देखने को मिला है|

19.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया रन| बल्ला चलाया, बीट हुए| कीपर की तरफ गई गेंद और पन्त के आगे से रन भाग लिया|

19.4 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! राशिद की 22 रनों की एक छोटी सी पारी का हुआ अंत| लॉन्ग ऑन बाउंड्री से स्मिथ का एक बेहतरीन थ्रो कीपर पन्त के पास और उन्होंने बेल्स उड़ाई| लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग थी और वहीँ पर क्रीज़ से शॉर्ट रह गए बल्लेबाज़|

19.3 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल आउट साइड ऑफ़| स्लाइस किया उसे पॉइंट फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं|

19.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

19.1 ओवर (4 रन) चौका! इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे हैं फील्डर लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

18.6 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| अंदरूनी किनारा लेकर दो टप्पों के बाद कीपर तक गई गेंद जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया|

18.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! इस बार टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद| पन्त भागे पीछे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ| लगातार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को तोहफा देते हुए|

18.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का! छोटी गेंद थी वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर| स्लाइस किया उसे थर्ड मैन के ऊपर से| गेंद और बल्ले का ऐसा संपर्क हुआ कि बॉल जाकर थर्ड मैन बाउंड्री के पार जाकर गिरी|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 28 रन बनाकर समद लौटे पवेलियन| रबाडा के खाते में गई तीसरी विकेट| सही समय पर आई बड़ी विकेट| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| पुल मारने गए थे लेकिन कम गति से चकमा खा गए, हवा में खिल गई, पीछे की तरफ गई जहाँ कीपर पन्त ने खुद ही कैच को लपका और विकेट टीम के खाते में गई| 115/7 हैदराबाद|

18.1 ओवर (4 रन) चौका! लेंथ बॉल!!! फ्लैट बैट शॉट खेला गेंदबाज़ के सर के ऊपर से और मिड ऑफ़ ऊपर होने के कारण एक बाउंड्री हासिल हो गई|

17.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.5 ओवर (0 रन) ओह!!! काफ़ी तेज़ गति की गेंद डाली गई जिसको पॉवर के साथ हिट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं बॉल सीधे कीपर के हाथ में गई|

17.4 ओवर (1 रन) लेंथ में तेज़ गति की डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

17.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

17.2 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

17.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का! फ्री हिट का मैक्सिमम फायदा उठाया| लो फुल टॉस गेंद को उठाकर मार दिया लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क जहाँ से आधा दर्जन रन मिल गए| 107/6 हैदराबाद|

16.6 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद| जड़तल्ली में डाली हुई जिसे स्क्वीज़ किया थर्ड मैन की तरफ जहाँ से एक सिंगल मिला| ओह!! ये तो एक नो बॉल हो गई| अब्दुल समद अब स्ट्राइक पर|

16.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! काफी शानदार गेंद| फुल आउट साइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ के पास उसका कोई जवाब नहीं था|

16.4 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को सामने की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, स्लॉग किया इस बार लेकिन कोई रन नहीं मिलेगा|

16.1 ओवर (1 रन) कट शॉट! अंदरूनी किनारा लगा| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद| क्रीज़ में ही रही जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

15.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गए गेंद को जगह बनाकर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|

15.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, एक रन मिल गया|

15.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

राशिद खान बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में आए...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 15.1 ओवर की समाप्ति के बाद 90/6 हैदराबाद| दिल्ली के गेंदबाजों ने पूरी तरह से अपनी गेंदबाज़ी से केन की सेना के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाए रखा है| ऐसे में हैदराबाद चाहेगीं कि ज़्यादा से ज़्यादा बनाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जाए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अक्षर को मिला उनका दूसरा विकेट, 10 रन बनाकर होल्डर लौटे पवेलियन| इस बार शॉर्ट कवर्स पर फील्डर शॉ ने नहीं की कोई ग़लती और पकड़ा एक सनसनाता हुआ कैच| गेंद जाकर उनके हाथों में ही फंस गई| इस ओवर की पहली ही गेंद थी ये जिसे आगे बढ़कर बल्लेबाज़ कवर्स के ऊपर से मारने चले गए| एलिवेशन नहीं मिला और सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे| शॉ द्वारा कैच पकड़ते ही दिल्ली की टीम में जश्न का माहौल सा बन गया| 90/6 हैदराबाद|

मैच रिपोर्ट