रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद सीधे शरीर को जा लगी गेंद, रन नहीं मिला|

4.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील, अम्पायर ने नकारा| आगे डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|


मिचेल मार्श बल्लेबाज़ी करने आए...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अनुज रावत बोल्ड मोहम्मद सिराज| 50 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 16 रन बनाकर शॉ लौटे पवेलियन| बढ़िया सेट अप सिराज द्वारा, बल्लेबाज़ को सेट करके आउट किया| रूम बनाकर मारने गए, बॉल को पटक दिया साथ ही गति भी कम कर दिया, शरीर पर डाली, पुल तो लगाया शॉ ने लेकिन गति कम होने के कारण ठीक से टाइम नहीं कर पाए बॉल को और सीधा स्क्वायर लेग फील्डर के हाथों में मार बैठे| अब यहाँ से बैंगलोर वापसी करने को देखना चाहेगी| 50/1 दिल्ली,लक्ष्य से 140 रन दूर| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: WICKET! Prithvi Shaw c Anuj Rawat b Mohammed Siraj 16 (13b, 1x4, 1x6). DC 50/1 (4.4 Ov). Target: 190; RRR: 9.13

4.3 ओवर (1 रन) पॉइंट को डीप किया था, उसी जगह बॉल को टैप किया, सिंगल लिया और टीम के 50 रन पूरे हुए|

4.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: David Warner hits Mohammed Siraj for a 4! DC 49/0 (4.1 Ov). Target: 190; RRR: 8.91

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग स्टम्प के बहार डाल बैठे गेंद| लाइन बदलनी होगी|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का! बाउंस को ट्रस्ट किया, पीछे गए, शॉट में ताक़त झोंकी और मार दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार छह रनों के लिए| खतरनाक बल्लेबाज़ी इन दोनों द्वारा देखने को मिलती हुई| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: It's a SIX! David Warner hits Shahbaz Ahmed. DC 43/0 (3.5 Ov). Target: 190; RRR: 9.09

3.5 ओवर (1 रन) वाइड! टर्न होकर लेग स्टम्प के बाहर निकल गई गेंद| अम्पायर ने बाहें फैलाई|

3.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खीचकर गेंद को मिड विकेट की दिशा में मारा| एक ही रन मिला|

3.3 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच!!, कवर्स की दिशा में खेला गया शॉट, गैप हासिल नहीं हुआ|

3.2 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप से सिंगल ही हासिल किया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में फाइन लेग की तरफ स्लॉग स्वीप किया और गैप से चौका बटोरा| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: David Warner hits Shahbaz Ahmed for a 4! DC 34/0 (3.1 Ov). Target: 190; RRR: 9.27

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही थर्ड मैन की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

2.5 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद स्लिप फील्डर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: Prithvi Shaw hits Josh Hazlewood for a 4! DC 30/0 (2.5 Ov). Target: 190; RRR: 9.32

2.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

2.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

2.2 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर छक्के के साथ अपने देश के खिलाडीयों का स्वागत किया| पहले मैक्सवेल को सिक्स लगाया और अब जोश को| स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और छह रन हासिल किया| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: It's a SIX! David Warner hits Josh Hazlewood. DC 25/0 (2.1 Ov). Target: 190; RRR: 9.25

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 2 के बाद 19/0 दिल्ली|

1.5 ओवर (6 रन) छक्का! लेंथ बॉल और स्टैंड्स में उसे डिपोजिट किया| उछाल के पीछे आकर लगाया गया शॉट और पूरे छह रन बटोर लिए| खड़े खड़े मारा और आधा दर्जन रन बटोर लिया| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: It's a SIX! Prithvi Shaw hits Mohammed Siraj. DC 19/0 (1.5 Ov). Target: 190; RRR: 9.41

1.4 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को शॉर्ट आर्म जैब किया स्क्वायर लेग की दिशा में जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

1.3 ओवर (1 रन) इस बार भी पंच किया कवर्स की दिशा में लेकिन सिंगल ही मिल पायेगा|

1.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से खड़े खड़े कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| फील्डर वहां तैनात, दो रन मिल गए उसके बावजूद|

1.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से कौन आएगा? सिराज को सौंपी गई है गेंद...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.5 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद, फील्डर के आगे से रन भाग लिया|

0.4 ओवर (0 रन) ये बॉल भी अच्छी है, विकेट लाइन पर डाली हुई, मिड विकेट की दिशा में खेला|

0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.2 ओवर (6 रन) छक्का! ये लीजिये शुरुआत हो गई है| वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर स्लॉग स्वीप करते हुए छह रनों के लिए गेंद को लपेट दिया| अपनी मंशा साफ कर दी है| दिल्ली vs बैंगलोर: Match 27: It's a SIX! David Warner hits Glenn Maxwell. DC 7/0 (0.2 Ov). Target: 190; RRR: 9.31

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शुरुआत, ऑफ़ स्पिन!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|