दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ बैंगलोर ने दिल्ली को 1 रन से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात चेन्नई और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दिल्ली लेग का पहला मैच होगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शानदार बल्लेबाज़ी के लिए एबी डिविलियर्स को दिया गया जिसके बाद बात करते हे उन्होंने काफी ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि हाँ ये एक काफी टफ मैच था| आगे कहा कि खुश हूँ कि मैं विनिंग साइड पर खड़ा हूँ| आगे एबी ने बताया कि मैंने काफी लम्बे समय से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन हाँ मैं टीम के लिए हमेशा आगे रहूँगा| ये भी बताया था कि मैंने लॉन्ग ऑफ़ पर जो सिक्स लगाया था वो मेरा फेवरेट था| ये भी कहा कि इस टूर्नामेंट में चीजों को मैनेज कर रहा हूँ| ये भी कहा कि टीम में कुछ ऐसे युवा भारतीय गेंदबाज़ हैं जो हमारे लिए काफी अच्छा कर रहे हैं और उनके साथ विदेशी गेंदबाजों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है|


मैच जीतने के बाद बात करने आये बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमने एक और मुकाबले को जीत लिया और अब हम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुँच गए| आगे कोहली बोले कि अंतिम दो गेंद हमारे लिए काफ़ी अहम था जिसमे दिल्ली को 10 रनों की दरकार थी लेकिन उसको सिराज ने बेहतर तरीके से हैंडिल करते हुए निकाला| हमारे गेंदबाजों ने एक अच्छी लाइन पर गेंद को डाला गेंदबाजों की ज़्यादा तक कोशिश यहीं थी की अंतिम के ओवरों में यॉर्कर गेंद ही डाली जाये| आगे कोहली ने कहा कि हाँ हमसे कुछ फील्डिंग में गलतियाँ हुई हैं जिसको हम अगले मुकाबले में सुधारना चाहेंगे| आगे मैक्सवेल के बारे में कोहली ने कहा कि मैक्सवेल हमारे 7वें गेंदबाज़ के रूप में है लेकिन अभी हम चाहते है कि वो बल्लेबाज़ी ही करे क्योंकि अभी वो फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और उनके इस फॉर्म का फ़ायदा हम पूरी तरह से उठाना चाहेंगे|

मुकाबला हारने के बाद बात करने आये कप्तान रिषभ पन्त ने कहा कि ये एक काफी टफ मुकाबला रहा हमारे लिए| हाँ ये है कि हम विनिंग साइड पर नहीं रहे लेकिन हम अंतिम गेंद तक मुकाबले में बने हुए थे| आगे कहा कि मैंने और हेटमायर ने बड़ी चतुराई के साथ गेम को आगे बढ़ाया था लेकिन एक दो जगह पर उनके गेंदबाज़ हमसे अच्छा कर गए जहाँ हम लास्ट में एक रन से शॉर्ट रह गए| मार्कस को लास्ट ओवर देने पर कहा कि वो हमारे प्लान का एक हिस्सा था लेकिन कभी-कभी चीज़ें आपके पक्ष में नहीं जाती और आज हमारे साथ ऐसा ही कुछ हुआ|

जीत के ट्रैक पर फिर से लौटी बैंगलोर की टीम और अब एक बार फिर से नंबर एक के स्थान पर कर लिया कोहली के किंग्स ने कब्ज़ा| भले ही कुछ कैच ड्रॉप और कुछ मिसफील्ड हमने बैंगलोर की ओर से देखने को मिला लेकिन अंजाम तो जीत के साथ ही समाप्त हुआ| जीत के बाद ज़रूर कोहली इस गलतियों को सही करना चाहेंगे| इसी बीच बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए बेहतर गेंदबाज़ रहे एक बार फिर से पर्पल कैच होल्डर हर्षल पटेल जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम करते हुए दिल्ली की कमर तोड़ दिया| हालाँकि उनका साथ देते हुए काइल जेमीसन और मोहम्मद सिराज के हाथ 1-1 विकेट आई| जिसके बाद मोहम्मद सिराज द्वारा अंतिम ओवर में की गई सटीक यॉर्कर लाइन की गेंदों ने बैंगलोर को जीत दिलाया|

लेकिन एक ओर से मार्कस स्टोइनिस (22) ने कप्तान के साथ मिलकर 45 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को एक बार फिर से मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया| हालाँकि स्टोइनिस हर्षल का शिकार बन गए| अब दिल्ली को जीत के लिए 80 रनों की दरकार थी तब कप्तान ऋषभ पंत (58) के साथ मिलकर मैदान पर शिमरॉन हेटमायर (53) नमाक तूफ़ान ने सभी बैंगलोर के गेंदबाज़ को बड़े-बड़े हिट लगाने का ज़िम्मा उठा लिया| अंतिम ओवर में जब 14 रन चाहिए थे तो पंत ने 2 चौके तो लगाए लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफ़ी नही था| हालांकि इस बीच बैंगलोर के लिए फील्डिंग एरिया बेहद निराशाजनक रहा|

मुकाबला भले बैंगलोर ने जीता हो लेकिन दिल दिल्ली के दिलेरों ने जीत लिया| कप्तान ने ज़रूर खेली कप्तानी पारी लेकिन अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे जिसमे बने मात्र 4 जिसके बाद हुई बेकार पंत और हेटमायर की अर्धशतकीय पारी| बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 1 रन से जीत हासिल किया| अब पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर नंबर 1 पर एक बार फिर से पहुँचती हुई| 171 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई दिल्ली की टीम ने पॉवर प्ले के अंदर ही अपने दो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गँवा दिया| जिसके कुछ देर बाद शॉ ने भी अपना विकेट हर्शल पटेल को दे बैठे| जिसके बाद टीम हालात काफ़ी ख़राब सी हो गई|

19.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बैंगलोर ने अंतिम गेंद पर 1 रन से जीत हासिल कर लिया| बाप रे बाप!! क्या रोमांचक मुकाबला था ये, सबकी सांसे थम सी गई थी और क्यों न हो, मुकाबला ही इतना रोमांचक हो गया था| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को स्लाइस किया जहाँ से फील्डर के बीच से डीप पॉइंट बाउंड्री के पार निकल गई गेंद जहाँ से चार रन मिले लेकिन जीत बैंगलोर के खाते में गई| DC vs RCB: Match 22: Rishabh Pant hits Mohammed Siraj for a 4! DC 170/4 (20.0 Ov). Target: 172; CRR: 8.5

19.5 ओवर (4 रन) चौका!! अब 1 गेंद 6 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जो हाई फुल टॉस हुई, जिसपर बल्ला चलाया और पॉइंट फील्डर के ऊपर से चार रन हासिल कर लिया| DC vs RCB: Match 22: Rishabh Pant hits Mohammed Siraj for a 4! DC 166/4 (19.5 Ov). Target: 172; RRR: 36

19.4 ओवर (2 रन) दो रन!!! पंत स्ट्राइक पर| 2 गेंद 10 रनों की दरकार| पैड्स लाइन की डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| DC vs RCB: Match 22: FIFTY! Rishabh Pant completes 50 (46b, 4x4, 0x6). DC 162/4 (19.4 Ovs). Target: 172; RRR: 30

19.3 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल!!! 3 गेंद 12 रन| सामने की तरफ मार बैठे| जड़ में हो रही है गेंदबाज़ी| बल्लेबाज़ के पास बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं बन पा रहा है| सिराज की यॉर्कर गेंद कर रही है राज!!!

19.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! एक बार फिर से अब 4 गेंद पर 12 रनों की दरकार|यॉर्कर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहीँ पर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा कर लिया|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! अब 5 गेंद 13 रन!!! लो फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग पर खेला जहाँ से एक रन मिल गया| यॉर्कर डाली गई थी गेंद|

18.6 ओवर (2 रन) एक और खराब फील्डिंग इस बार खुद से गेंदबाज़ द्वारा| जहाँ एक भी रन नहीं था वहां दो रन दे बैठे| अब चाहिए 6 गेंदों पर 14 रन| मुकाबला फिलहाल दिल्ली के पक्ष में|

18.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया| मुकाबला एक बार फिर से रोमांचक होता हुआ|

18.4 ओवर (4 रन) चौका!! खराब फील्डिंग बैंगलोर द्वारा वो भी आखिरी के समय में जहाँ से चार रन मिल गए| सैम्स से हुई एक बड़ी चूक, एक रन की जगह पर चार रन दे बैठे| DC vs RCB: Match 22: Rishabh Pant hits Harshal Patel for a 4! DC 155/4 (18.4 Ov). Target: 172; RRR: 12.75

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ हेटमायर के बल्ले से अर्धशतक आता हुआ| क्या सही समय पर अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलते हुए| लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया| DC vs RCB: Match 22: FIFTY! Shimron Hetmyer completes 50 (23b, 2x4, 4x6). DC 151/4 (18.3 Ovs). Target: 172; RRR: 14.00

18.2 ओवर (2 रन) कवर्स की तरफ इस गेंद को ड्राइव किया, बड़ा मैदान, गैप में गई गेंद दो रन मिल गया|

18.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल गया|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का!! ओहोहो, एक और महंगा ओवर| यहाँ से अब दिल्ली मुकाबले में ऊपर आती हुई| 12 गेंद 25 रनों की दरकार| इस बार घुटना टिकाकर सामने की तरफ गेंद को मारा जहाँ से छह रन मिल गए| काफी महंगा ओवर| DC vs RCB: Match 22: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Kyle Jamieson. DC 147/4 (18.0 Ov). Target: 172; RRR: 12.50

17.5 ओवर (2 रन) सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया, गेंदबाज़ से लगने के बाद मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन के मौके बन गए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और मैक्सीमम!! हेटमायर का कैच छोड़ा है तो भुगदना तो पड़ेगा ही| कैच छोड़ो मैच छोड़ो वही काम हो रहा है यहाँ पर| इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव करते हुए छह रन बटोरे| DC vs RCB: Match 22: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Kyle Jamieson. DC 139/4 (17.4 Ov). Target: 172; RRR: 14.14

17.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को सामने की तरफ हीव करने गए जहाँ बीट हुए|

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!! इस बार फुल टॉस बॉल को नहीं बक्शा!! हीव किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा मैदान के बाहर 89 मीटर दूर जाकर गिरी| DC vs RCB: Match 22: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Kyle Jamieson. DC 133/4 (17.2 Ov). Target: 172; RRR: 14.62

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेट कर मारा गया स्वीप पन्त द्वारा| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गए|

16.6 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की दिशा में गेंद को मारा| सैम्स से हुई एक मिस्फील्ड जिसकी वजह से दो रन मिल गए| 18 गेंदों पर अब 46 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! जिस बाउंड्री की तलाश थी दिल्ली को वो शिमरॉन हेटमायर के बल्ले से आती हुई| फुल टॉस गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| DC vs RCB: Match 22: Shimron Hetmyer hits Harshal Patel for a 4! DC 124/4 (16.5 Ov). Target: 172; RRR: 15.16

16.4 ओवर (2 रन) फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की तरफ खेलकर तेज़ी से 2 रन बटोरा|

16.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से हर्षल के द्वारा डाली गई अच्छी यॉर्कर लाइन की गेंद| जिसको पंत ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

16.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया जहाँ से एक रन हो गया|

टाइम आउट का हुआ समय!!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 116/4 दिल्ली, 24 गेंदों पर 56 रनों की दरकार| फिलहाल क्रीज़ पर पन्त और हेटमायर की जोड़ी है जिसको बैंगलोर द्वारा एक एक जीवनदान मिल चुका है| कोहली को इस जोड़ी को तोडना होगा वरना ये मुकाबले को अपनी झोली में ले जायेंगे...

15.6 ओवर (1 रन) एक और कमाल की गेंद!! जड़ में डाली हुई, बल्लेबाज़ के पास बड़ा शॉट लगाने का कोई मौका नहीं, एक ही रन मिल पाया| 116/4 दिल्ली|

15.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को पन्त ने लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

15.4 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

15.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! पदिकल के द्वारा देखने को मिला| शिमरॉन हेटमायर को मिला 15 रनों के स्कोर पर जीवनदान| फुल टॉस डाली गई गेंद जिसको पूरे पॉवर के साथ खेलने गए| बल्ले पर सही तरह से नही आई गेंद और मिड ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| लॉन्ग ऑन से भागकर देववत पदिकल आये जिसके हाथों से गेंद लगकर ज़मीन को जा लगी| ये कैच टपकाना कितना मंहगा साबित होगा बैंगलोर के लिए ये तो समय ही बतायेगा| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट