दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) तीसरा चौका इस ओवर का आता हुआ!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| 30 गेंदों पर 73 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर संजू के द्वारा देखने को मिला| धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|


14.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

14.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को संजू ने फाइन लेग की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

14.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

13.6 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

13.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी|

13.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

13.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई बॉल लेकिन नो मैन लैंड में जा गिरी| मिला 2 रन यहाँ पर|

12.6 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! रिवर्स स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| 42 गेंदों पर 96 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार लेग साइड पर बॉल को खेला और गैप से सिंगल हासिल हुआ|

12.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से हलके हाथों से गेंद को पॉइंट पर कहला, फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

12.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ की ओर तेवतिया ने गेंद को खेलकर एक रन लिया| राजस्थान को जीत के लिए 48 गेंदों पर 99 रनों की दरकार|

राहुल तेवतिया बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! 2 रन बनाकर पराग भी लौटे पवेलियन| पटेल बापू के खाते में गई पहली विकेट| विकेट लाइन की गेंद को पुल मारने गए| ग़लत लेंथ चूज़ कर बैठे| बॉल पुल वाली नहीं थी, नीचे रही और बल्ले को बीट करते हुए मिडिल स्टम्प उड़ा गई| अब राजस्थान यहाँ से मुश्किल स्थिति में पड़ती हुई| दिल्ली धीरे-धीरे मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई| 55/5 राजस्थान| क्या अब यहाँ से राहुल तेवतिया एक बार फिर से टीम के लिए करिश्माई पारी दिखाई पायेंगे?

11.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

11.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल और एक विकेट इस ओवर से आती हुई| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|

10.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कसी हुई गेंदबाजी जारी|

10.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

रियान पराग अब अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर उतरे हैं..

10.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान को लगा चौथा झटका| महिपाल लोमरोर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का इतना अच्छा संपर्क नहीं हुआ की गेंद सीधे फील्डर के ऊपर से स्टैंड तक पहुँच जाए| बॉल हवा में गई सीधे वहां पर खड़े फील्डर के हाथ में जहाँ से आवेश खान ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 48/4 राजस्थान, जीत के लिए 58 गेंदों पर 107 रन चाहिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

मैच रिपोर्ट