दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) बैकफुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|


4.4 ओवर (1 रन) पौड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|

4.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को पंत ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! एक और बड़ा विकेट राजस्थान को मिलता हुआ| 10 रन बनाकर शॉ भी लौटे पवेलियन| बढ़िया शुरुआत राजस्थान को मिलती हुई| पिच उस तरह की नहीं लग रही कि आप बड़े शॉट्स लगा सके| इस बार शॉ के ऊपर फुल आउट साइड ऑफ़ थी गेंद जिसे कवर्स के ऊपर से मारने गए थे लेकिन मिस टाइम हुई और वहीँ पर खड़ी हो गई गेंद| फील्डर लियाम गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़कर टीम को बड़ी राहत दिलाई| अब दिल्ली यहाँ पर मुश्किल में पड़ती हुई, दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे| 21/2 दिल्ली|

3.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन हो गया|

3.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

3.4 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जाता हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर आयेंगे बल्लेबाज़ी के लिए...

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से गैप नहीं मिला|

3.1 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले एंड डाउन!!! पहला झटका यहाँ पर दिल्ली के टीम को लगता हुआ| कार्तिक त्यागीने आते के साथ किया पहली ही गेंद पर अपना पहला शिकार| शिखर धवन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को वहीँ पर डिफेंड करने गए थे| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर एक टप्पा खाती हुई गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| शानदार गेंदबाज़ी त्यागी के द्वारा यहाँ पर देखने को मिली| 18/1 दिल्ली|

2.6 ओवर (2 रन) एक बार फिर से लेग साइड पर मोड़ा और दो रन हासिल किया|

2.5 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया लेग साइड पर जहाँ से दो रन आया|

2.4 ओवर (2 रन) दो रन यहाँ पर आता हुआ| फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए दो रन हासिल हुआ|

2.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

2.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन गेंद को पॉइंट की तरफ खेलकर रन लेना चाहते थे| लेकिन फील्डर वहां पर मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को कवर्स की ओर पृथ्वी शॉ ने ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन पूरा किया|

1.3 ओवर (0 रन) स्वीप मारने गए ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को धवन लेकिन लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए| कोई रन नहीं|

1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर महिपाल लोमरोर को धवन ने बाउंड्री लगाकर किया स्वागत| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर कट किया, गैप में गई बॉल मिला चार रन|

दूसरे छोर से गेंद लेकर महिपाल लोमरोर तैयार...

0.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ पहले ओवर की हुई समाप्ति| छह रन इस ओवर से आये| इस बार पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और गैप से दो रन हासिल किये|

0.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड ऑफ़ पर फील्डर द्वारा| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और निश्चित ही टीम के लिए तीन रन बचाए|

0.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) पहला रन धवन के बल्ले से भी आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया| गैप हासिल किया और एक रन मिल पाया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के कन्धो पर होगा| जबकि राजस्थान के लिए पहला ओवर लेकर मुस्तफिजुर रहमान तैयार...

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज़ शम्सी

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ललित यादव, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोकिया, अवेश खान

रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी यहाँ पर गेंदबाजी ही चुनते| आगे कहा कि विकेट अच्छी है, ये ज्यादा नहीं बदलेगी| आगे कहा कि बोर्ड पर अगर हम कुछ अतिरिक्त रन बना देते हैं तो हमारे पास काफी कुछ होगा| रबाडा और नोकिया इस पिच पर गेंदबाजी में अधिक फायदा उठा सकते हैं ऐसा उन्होंने बताया| टीम में बदलाव पर कहा कि ललित आये हैं मार्कस की जगह पर| ये भी कहा कि हम किसी एक के प्रदर्शन पर नज़र नहीं डालते बस हम एक बार में एक मुकाबले को सामने रखते हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| ये मुकाबला दिन का है और पिच भी काफ़ी अच्छी नज़र आ रही है| जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| टीम में बदलाव पर संजू सैमसन ने बोला कि हमने आज के मैच के लिए दो बदलाव किया हैं| तबरेज़ शमशी और डेविड मिलर को टीम में शामिल किया गया है जबकि क्रिस मॉरिस और एविन लुईस को आराम दिया गया है|

टॉस – राजस्थान ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन जिन्होंने इसे पढ़कर काफी कुछ बताया| हेडन ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि यह अबू धाबी में पिच नंबर 8 है| एक नई पट्टी, लेकिन यह अन्य सतहों के समान है, हाँ सतह पर थोड़ी नमी ज़रूर है। आगे बताया कि बल्ले से इरादे दिखाने की जरूरत है और स्पिनर यहाँ पर हावी होंगे। आप ऊपर ड्राइव करने में सक्षम नहीं होंगे, पेसर इस सतह पर चुनौतीपूर्ण होंगे|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

आज इस हाफ का पहला डबल हेडर मुकाबला है| जहाँ पहले मैच में संजू सैमसन, रिषभ पन्त, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ गेंदों को मैदान के बाहर भेजते हुए नज़र आयेंगे| वहीँ गेंदबाजी में भी मुस्ताफिजुर, पिछले मैच के हीरो कार्तिक त्यागी, रबाडा, नोकिया और आश्विन जैसे दिग्गज दिखाई देंगे| तो तैयार हो जाइए गेंद और बल्ले के बीच एक घमासान युद्ध देखने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 36 में जहाँ दूसरे पायदान की दिल्ली और पांचवें पायदान पर विराजमान राजस्थान के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है| या यूँ कहा जाए कि दो युवा कप्तानों की जंग है जिसमें एक तरह रिषभ पन्त तो दूसरी ओर संजू सैमसन नज़र आयेंगे| दिल्ली को प्ले ऑफ्स में एंट्री मारने के लिए महज़ एक मुकाबला जीतने की देर है जबकि राजस्थान को अभी काफी लम्बा सफ़र तय करना होगा|