मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: March 27, 2022 06:02 PM IST

4.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला जहाँ सीक रन हासिल किया|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
4.3 ओवर (6 रन) छक्का! छोटी गेंद को पुल किया फाइन लेग की दिशा में और बढ़िया टाइमिंग के चलते पूरे छह रन हासिल किए|
4.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, अपर कट का इस्तेमाल, थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ|
4.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! दिल्ली की टीम को लगा एक और बड़ा झटका!!! रिषभ पंत 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टायमल मिल्स को पहली ही ओवर में मिली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलने गए| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई जहाँ से टिम डेविड ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 32/3 दिल्ली|
अब कौन आएगा?
4.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद को पन्त ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
अब कौन आएगा? कप्तान ऋषभ पन्त आये हैं...
3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट तिलक वर्मा बोल्ड मुरुगन अश्विन| एक ही ओवर में दो बड़ी विकेट| मुंबई ने अब यहाँ से मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है| एक बढ़िया जज कैच मिड ऑन पर फील्डर तिलक द्वारा| बिना खाता खोले मंदीप भी लौटे पवेलियन| फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा, टाइम नहीं कर पाए और सीधा फील्डर की गोद में एक आसान सा कैच थमा बैठे| अब यहाँ से दिल्ली के लिए आगे की राह कठिन हो गई है| 30/2 दिल्ली|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
अगले बल्लेबाज़ मंदीप सिंह...
3.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड मुरुगन अश्विन| 21 रन बनाकर आउट हुए सीफर्ट| मुरुगन अश्विन ने आते ही टीम के लिए ब्रेक थ्रू दिलाई| जिस काम के लिए कप्तान रोहित ने उन्हें लाया था उन्होंने वो करके दिखाया| बेहतरीन कप्तानी भी कही जा सकती है इसे| टर्न के लिए खेले, रूम बनाकर कट मारने गए लेकिन अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करते हुए मिडिल स्टम्प उड़ा दिया| मुंबई मुकाबले पर पकड़ बनाने को देखेगी| 30/1 दिल्ली|
3.2 ओवर (0 रन) कट शॉट का प्रयास लेकिन किनारा लागा और कीपर की तरफ गई गेंद लेकिन काफी मुश्किल प्रयास और कीपर उसे लपक नहीं पाए| टफ चांस था|
3.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|
2.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग, डायरेक्ट हिट पोलार्ड द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ!! पॉइंट की दिशा में खेलकर रन भागना चाहते थे लेकिन पोलार्ड ने ऐसा करने से रोक दिया|
2.5 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.4 ओवर (6 रन) शानदार पिक अप शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! छक्का मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पटकी हुई गेंद को बड़ी खूबसूरती से खेला बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
2.2 ओवर (3 रन) बढ़िया फील्डिंग वहां पर लॉन्ग ऑफ़ फील्डर द्वारा| बाउंड्री बचाई, लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ के क्षेत्र में| बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच और तीन रन हासिल कर लिए|
2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला, फील्डर ने उसे रोक दिया|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और खूसूरत शॉट!! गेंद को पिक करते हुए सामने की तरफ उठा दिया, मिड ऑफ़ अंदर था इस वजह से चार रन मिल गए|
1.4 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी जसप्रीत द्वारा| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
1.3 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा शॉट सीफर्ट द्वारा| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया| कोई रन नहीं|
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला और रन हासिल किया|
0.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक और अतिरिक्त गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
0.5 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! शॉर्ट आर्म जैब!! शॉटपिच डाली गई गेंद को पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
0.4 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ अपना खाता खोला| लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक कर दिया एक रन के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|