
4.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद| राहुल ने हलके हाथों से कवर्स की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
4.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|
4.3 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| खड़े-खड़े पंच मारने गए क्रीज़ से ही जहाँ बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा| कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया|
दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़...
4.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! लखनऊ को लगा पहला झटका!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली सफ़लता| क्विंटन डी कॉक 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने दूर से ही उसपर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेलने का मन बनाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर ललित यादव ने यहाँ पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 42/1 लखनऊ|
4.1 ओवर (1 रन) ऑन साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| कसी हुई लाइन से हुई है शुरुआत|
3.6 ओवर (4 रन) ओवर की समाप्ति चौके के साथ| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया पॉइंट की तरफ चार रनों के लिए|
3.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! केएल राहुल को मिला 14 रनों के स्कोर पर जीवनदान!! ललित ये आपने क्या किया, कैच छोड़ा या मैच? ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने ताक़त के साथ सामने की ओर शॉट खेला| गेंद सीधा हवा में गेंदबाज़ की ओर गई| बोलर ने अपने दाँए हाथ से कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ को लगकर लॉन्ग ऑन की ओर गई| एक रन मिल गया|
3.4 ओवर (4 रन) चौका! पहले सिक्स और अब फोर!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को फाइन लेग फील्डर जो घेरे के अंदर था उसके ऊपर से टपा दिया और बाउंड्री हासिल की|
3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आता हुआ मैक्सिमम!!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए एक हाथ से एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गेंद को उड़ाकर खेला| बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के पार गई, मिला सिक्स| ये है राहुल की प्यूर टाइमिंग|
3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ के हाथ से निकलकर मिड ऑफ फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल सका|
3.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर डी कॉक ने खेला| एक रन मिल गया|
2.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.5 ओवर (0 रन) जगह बनाकर राहुल ने फिर से कवर्स फील्डर के हाथ में खेला| रन नहीं आ सका|
2.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई!! कवर्स की तरफ राहुल ने शॉट खेला| फील्डर के हाथ में टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
2.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
2.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर राहुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिल गया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा गेंद को और चौका बटोर लिया| हालांकि ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं थी गेंद लेकिन संपर्क इतना काफी था कि सीमा रेखा के पार निकल जाए| 22/0 लखनऊ|
1.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर डी कॉक लगाते हुए!! इस तरह के शॉट उनके बल्ले से हमने काफी दफ़ा देखा हैं| गुड लेंथ पर डाली गई बॉल| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाया| बल्ले को लगकर गेंद गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
1.5 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में 1 और रन मिला| यानी इस गेंद पर आये 2 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को फ्लिक लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ को लगकर फाइन लेग की ओर गई| बल्लेबाज़ ने तेज़ी से एक रन भागकर पूरा किया|
1.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला, एक रन ही मिल पाया|
1.3 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ लखनऊ के दोनों बल्लेबाज़ हलके हाथों से बॉल को खेलते हुए एक रन बटोर रहे हैं|
1.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद पर डी कॉक ने मिड ऑन की ओर पुश किया| एक रन हुआ|
1.1 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन आ गया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने चेतन सकारिया आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
0.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| गेंद पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई|
0.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
0.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को राहुल ने पुश किया और एक रन लिया|
0.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मुकाबले की पहली ही बॉल पर किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| भाग्यशाली रहे क्विंटन डी कॉक यहाँ पर| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्टम्प्स को मिस करती हुई फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई, मिला चार रन|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा| वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर मुस्तफिजुर रहमान तैयार...
अबसे कुछ ही देर में लखनऊ की टीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आयेगी...
(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम डबल माइंड थे कि क्या करना है इसलिए हमें फर्क नहीं पड़ता टॉस हारकर| ये एक नयी विकेट है तो कैसा खेलेगी ये वक़्त आने पर पता चलेगा| आगे कहा कि हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं| गर्मी एक अहम मुद्दा नहीं है, कुछ टीम पहले चेज़ करना पसंद करती है और कुछ पहले बल्लेबाज़ी करना| नोकिया पर कहा कि वो चोट से अच्छी वापसी कर रहे हैं और नेट्स में बेहतर दिख रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| हमने पिछले मैच में भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को डिफेंड कर लिया था जिसको ध्यान में रखते हुए आज भी डिफेंड करने जा रहे हैं| जाते-जाते केएल राहुल ने बोला कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है| आवेश खान फिट नहीं है उनकी जगह के गौतम को टीम में जगह मिली है|
टॉस – केएल राहुल ने कहा टेल्स और टेल्स ही आया, लखनऊ ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए सुनील गावस्कर ने बताया कि आज की इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने वाली है| वहीँ अगर पॉवर प्ले में तेज़ गेंदबाजों पर बल्लेबाजों ने बल्ला घुमाया तो रन भी आयेंगे| जाते-जाते गावस्कर जी ने बोला कि मेरे ख्याल से आज 170 से 180 रन पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम बना सकती है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
वानखेड़े के इस मैदान पर दोनों टीमें आज एक दूसरे से लोहा लेती नज़र आएँगी| दिल्ली के कप्तान पन्त के लिए आज एक बार फिर से तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं चाइनामैन कुलदीप यादव जबकि राहुल के पास रवी बिश्नोई नामक फिरकी का वार है| डीकॉक, राहुल और स्टोइनिस लखनऊ के बल्लेबाज़ी क्रम की जान बन सकते हैं तो दिल्ली के पास शॉ, पन्त, वॉर्नर और रोवमन पॉवेल पर आज सबकी नज़रें जमी होंगी| देखा जाये तो पेपर पर दिल्ली का पलड़ा अधिक भारी लग रहा है लेकिन लखनऊ जिस तगड़े फॉर्म में है पन्त एंड आर्मी को उनसे पार पाना काफी मुश्किल होगा| तो बस अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा वो महामुकाबला जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार है|
सन्डे होने वाला है फन डे!! दो धाकड़ मुकाबले आज होने हैं| पहले मुकाबले में जहाँ दिल्ली और लखनऊ आमने-सामने होंगे तो वहीँ डबल हेडर के शाम के मैच में एमएस धोनी की चेन्नई के सामने होगी केन विलियमसन की हैदराबाद!! फिलहाल वक्त है दिन के पहले मुकाबले का जहां टीम इंडिया के दो दिग्गज केएल राहुल और रिषभ पन्त की टोली के बीच एक महामुकाबला देखने को मिलेगा| हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के इस 45वें मुकाबले में जहां दिल्ली और लखनऊ के बीच कांटे का मुकाबला होगा| एक टीम तीसरे पायदान पर है तो दूसरी छठे!! तो क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी लखनऊ या दिल्ली उनके इस हैट्रिक के मंसूबे को चूर चूर कर देगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर दीपक हूडा ने शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|