दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई  धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

14.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! दिल्ली जीत से बस 9 रन दूर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| बल्ले को लगकर गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| DC vs KKR: Match 25: It's a SIX! Rishabh Pant hits Prasidh Krishna. DC 146/1 (14.5 Ov). Target: 155; RRR: 1.74


14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री ऋषभ पंत के बल्ले से आती हुई| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले पर लगकर गेंद सीधे एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| DC vs KKR: Match 25: Rishabh Pant hits Prasidh Krishna for a 4! DC 140/1 (14.4 Ov). Target: 155; RRR: 2.81

14.3 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|

14.2 ओवर (1 रन) फ्री हिट!!! गेंद का फ़ायदा नही उठा सके पृथ्वी| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप पर जाकर फाइन लेग की ओर खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर की ओर गई| जहाँ से कार्तिक के हाथ से लगाकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| इसी बीच बाई के रूप में आया एक रन|

14.2 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! ओवर में दूसरी बाउंसर डाली गई जिसके कारण लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

14.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को अपर कट लगाने गए लेकिन उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़|

13.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को पन्त ने क्रेज़ में रहकर डिफेंड कर दिया जहाँ से गैप नहीं मिल पाया| 132/1 दिल्ली|

13.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक लंबे समय के बाद कोलकाता के हाथ लगती हुई विकेट| 132 रनों की ओपनिंग साझेदारी का हुआ अंत| शिखर धवन 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैट कमिंस के हाथ लगी पहली विकेट| फुल टॉस गेंद मिडिल स्टंप पर डाली गई| जिसको ऑफ़ स्टंप पर आकर धवन फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| पहला झटका यहाँ पर दिल्ली को लगता हुआ| 132/1 दिल्ली| जीत से 23 रन दूर| DC vs KKR: Match 25: WICKET! Shikhar Dhawan lbw b Pat Cummins 46 (47b, 4x4, 1x6). DC 132/1 (13.5 Ov). Target: 155; RRR: 3.73

13.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

13.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! गब्बर के बल्ले से निकालता हुआ बाउंड्री| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| DC vs KKR: Match 25: It's a SIX! Shikhar Dhawan hits Pat Cummins. DC 132/0 (13.3 Ov). Target: 155; RRR: 3.54

13.2 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

13.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!!! 13 ओवर की समाप्ति के बाद 123/0 दिल्ली, 42 गेंदों पर 32 रनों की दरकार| ऐसी उम्मीद है कि ये दोनों ही बल्लेबाज़ आज अपनी टीम को जीत की रेखा के पर ले जायेंगे| इयोन मॉर्गन की चिंता में बढ़ोतरी होती हुई...

12.6 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

12.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|

12.3 ओवर (1 रन) पृथ्वी शॉ के बल्ले से इस बार निकालता हुआ सिंगल|

12.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! तीसरा सिक्स यहाँ पर पृथ्वी शॉ के बल्ले से आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| DC vs KKR: Match 25: It's a SIX! Prithvi Shaw hits Sunil Narine. DC 119/0 (12.1 Ov). Target: 155; RRR: 4.60

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार शॉ ने बाहर की गेंद को कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद गेंद को कट किया कवर्स की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिले|

11.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल अपने खाते में डाला|

11.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

11.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! नोट आउट रहे धवन वहां पर| स्टम्पिंग का मौका बना था जिसके बाद फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पैर क्रीज़ के अंदर ही था| दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

11.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

11.1 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार शॉट!! तेज़ तर्रार शॉट और किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| DC vs KKR: Match 25: Shikhar Dhawan hits Varun Chakaravarthy for a 4! DC 108/0 (11.1 Ov). Target: 155; RRR: 5.32

10.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी के साथ सिंगल निकाला|

10.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को मिड विकेट की ओर स्वीप किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन हो गया|

10.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल निकालती हुई पृथ्वी यहाँ पर|

10.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दिल्ली का 100 रन पूरा हुआ| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| DC vs KKR: Match 25: Prithvi Shaw hits Sunil Narine for a 4! DC 100/0 (10.2 Ov). Target: 155; RRR: 5.69

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को स्वीप लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद फाइन लेग की ओर एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| जहाँ से एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट