चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का धमाकेदार मुकाबला जहाँ चेन्नई ने दिल्ली को चार विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बना लिया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब कल होगी मुलाकात एलिमिनेटर मुकाबले के साथ जहाँ कोलकाता और बैंगलोर के बीच शारजाह के मैदान पर होगा मैच| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुतुराज गायकवाड को दिया गया जिसके बाद उन्होंने ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| आगे गायकवाड ने कहा कि साथ ही मुझे काफ़ी अच्छा लग रहा है फ़ाइनल टीम का हिस्सा बनते हुए| जाते-जाते रुतुराज गायकवाड ने बोले कि मेरी कोशिश होगी कि फ़ाइनल में अच्छा प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत दिलाने में एक अहम किरदार पेश करूं|


मुकाबला जीतने पर बात करने आये चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी जो काफी खुश दिखाई दिए| माही ने यहाँ कहा कि हाँ ये जीत हम सबके लिए काफी अहम थी इससे हमारा मोराल कुछ बढ़ा ज़रूर है| आगे कहा कि मेरी पारी काफी अहम थी, यहाँ एक बड़ी बाउंड्री थी और अंत में स्कोर करना काफी मुश्किल था| मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया था लेकिन आज एक बेहतर प्रदर्शन दे पाया| शार्दुल पर कहा कि शार्दुल पिछले कुछ समय से बल्लेबाज़ी में अच्छा कर रहे थे इसलिए हमने एक मौका बनाया| अगर वो एक दो बाउंड्री भी वहां पर लगा देते तो इम्पैक्ट बन सकता था| आगे कहा कि उथप्पा को ऊपर खेलना पसंद है और मोईन ने भी वहां पर बेहतर किया है इसलिए ये हम आखिरी समय पर फैसला करते हैं| रुतुराज पर कहा कि जब भी हमारी बात होती है हम चीजों को सिम्पल रखते हैं| कि क्या करना है, कैसे करना है और किस तरह से लेकर चलना है, चीज़ें उससे आसान हो जाती है| पिछले साल हम क्वालीफाई नहीं कर पाए थे जिससे सबका इमोशन जुड़ा था लेकिन हमने काफी मेहनत की है इसलिए हम ऐसी वापसी कर पाए हैं|

मैच गंवाने के बाद बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि मुझे काफ़ी अफ़सोस हो रहा है कि हमने मुकाबले को गँवा दिया| हमारे बल्लेबाजों ने तो बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था| आगे पंत ने बोला कि हमारे गेंदबाजों ने पॉवर प्ले में एक विकेट तो हासिल किया लेकिन रन भी काफ़ी लुटा दिए| जाते-जाते रिषभ पंत ने कहा कि अंतिम ओवर में टॉम करन को गेंदबाज़ी लगाया ये सभी का फ़ैसला था लेकिन अब हमारी कोशिश होगी कि इस मैच को भुलाकर अपने अगले मैच के लिए तैयारी करें और उसमे बेहतर प्रदर्शन देते हए जीत हासिल करें|

लेकिन यही टी20 का रोमांच है, महज़ 6 रनों पर अगली 3 विकेट गिरने से मुकाबला फिर से दिल्ली की तरफ झुक गया| तब आया धोनी नामक तूफ़ान जिसने अपनी टीम को शानदार तरीके से मैच फिनिश करके दिया| धोनी ने महज़ 6 गेंदों पर 18 तूफानी रन बनाए और फाइनल में प्रवेश कर लिया| वाह जी वाह!! इस विंटेज माही को देखकर आज तो बहुत ही मज़ा आ गया| शेर आज ऐसा दहाड़ा कि सभी के होश उड़ गए| येलो आर्मी एक और बार खिताब के बेहद करीब|

अब अगर इस रन चेज़ की बात करें तो इनफोम फाफ महज़ 1 रन पर पवेलियन लुट गए थे और ऐसा लगा कि यहाँ से चेन्नई पूरी तरह से बैकफुट पर चली जाएगी लेकिन रुतुराज ने एक छोर से टिककर खेला और लगातार बड़े शॉट्स लगाते हुए पॉवरप्ले का पूरा फायदा उठाया| इसमें उनका साथ रॉबिन उथप्पा (63) ने दिया| दोनों ने मिलकर 110 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाई और ऐसा लगा कि चेन्नई बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी|

173 रन वो भी इस हाई प्रेशर गेम में चेज़ करना, ऐसा कारनामा एक अनुभव टीम ही कर सकती थी और धोनी की सेना ने ये कर दिखाया| लगातार छह में छह चेज़ और सभी सफल| चेन्नई को जीत दिलाने का श्रेय एमएसडी को जाता है| अब 15 अक्टूबर को धोनी की सेना करेगी अपनी दूसरी फाइनलिस्ट का इंतज़ार| अब कोलकाता, बैंगलोर या दिल्ली, कौन होगी अगली फाइनलिस्ट इसके लिए कुछ दिनों तक हमें मुकाबले देखने होंगे|

आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार जहाँ धोनी ने अपने दमपर 2 गेंद पहले समाप्त करते हुए फाइनल में धमाकेदार एंट्री करवा दी| विनिंग शॉट के साथ दिनल में पहुंचाया टीम को टीम इंडिया के दिग्गज धोनी ने| कगिसो रबाडा को ओवर न कराना, पन्त का खराब फैसला उन्हें आज यहाँ काफी महंगा पड़ गया| मेरे अनुसार यही इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट था जहाँ चेन्नई ने बाज़ी मार ली|

धोनी धोनी!!! चेन्नई को मिला फाइनल का टिकेट!! माही मार रहा है और आज ऐसा मारा कि दिल्ली को धोभी घाट भेज दिया| दो महत्वपूर्ण अंक नहीं इस बार बल्कि जीत थी दरकार!!! एक बार फिर से थ्रिलर मुकाबला हमें देखने को मिला जहाँ एक एक बॉल पर रोमांच अपनी चरम सीमा पर था| कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ, गेम तराजू के पलड़े की तरफ ऊपर नीचे कर रहा था लेकिन अंत में अपने नफ्स पर काबू रखते हुए टीम को जीत दिलाई और फाइनल में प्रवेश करवाया| अब को को बैंगलोर या कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करते हुए फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!! माही ने आकर किया वार और जीत गई चेन्नई मुकाबला मेरे यार!!! एक बार फिर से मैदान में आई माही माही की पुकार!!! इसी के साथ चेन्नई ने दिल्ली को चार विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बना लिया| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

19.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 3 गेंद पर 4 रन चाहिए|

19.3 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और एक और चौका!! 3 गेंद 5 रन!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई जहाँ से चौका मिला|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! 4 गेंद 9 रन!! धोनी दिखा रहे हैं अपने जौहर!! वाह जी वाह!! माही मार रहा!! बेबाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए माही| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ मारा और बाउंड्री बटोरी|

रवीन्द्र जडेजा अगले बल्लेबाज़, 5 गेंदों पर 13 रनों की दरकार!!

19.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए| टॉम करन के हाथ लगी तीसरी विकेट| मोईन अली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और सीधे गई कगिसो रबाडा के हाथ में और दिल्ली ने मैच में किया वापसी| 160/6 चेन्नई|

6 गेंद 13 रनों की दरकार!! आखिर कौन करेगा लास्ट ओवर?

18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! माही मार रहा हैं!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| चेन्नई को जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

18.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और फुल टॉस!! इस बार मोईन ने बॉल को पॉइंट के ऊपर से स्लाइस करते हुए चार महत्वपूर्ण रन हासिल किया|

एमएस धोनी अगले बल्लेबाज़, 11 गेंद 24 रनों की दरकार!!!

18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मुकाबला एक बार फिर से दिल्ली की ओर जाता हुआ| चेन्नई को लगा पांचवां झटका| आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट|  ऋतुराज गायकवाड 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ खेला, हवा में गई गेंद लेकिन इतनी दूर नहीं की स्टैंड तक पहुँच जाए| डीप मिड विकेट से आगे की ओर भगाकर अक्षर पटेल ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 149/5 चेन्नई|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 12 में 24 रनों की दरकार| टॉप एज लेकर थर्ड मैन फील्डर की ओर गई ये गेंद जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! इस ओवर का दूसरा चौका रुतु के बल्ले से | आगे आकर लो फुल टॉस बॉल को पॉइंट के पास से स्लाइस करते हुए चार महत्वपूर्ण रन टीम के खाते में डाले| 13 पर 25|

17.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद, पुल भी लगाया| संपर्क बढ़िया नहीं हुआ, एक ही रन मिल पाया|

17.3 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खोदकर मारा लॉन्ग ऑन की तरफ, सिंगल ही मिला|

17.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली ही गेंद पर आई बाउंड्री, ओवर की कमाल शुरुआत!! अब 17 पर 31, ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा और चार रन बटोरे|

18 गेंदों पर 35 रनों की दरकार!! एक बड़ा ओवर और मुकाबला इधर से उधर!! अब ये रोमांचक हो गया है!!!

16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल हासिल किया| चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रन चाहिए|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार टाइमिंग यहाँ पर गायकवाड के द्वारा देखने को मिला| फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेला, बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गायकवाड ने खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 44 रन चाहिए|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! बाउंसर लेकिन तैयार थे मोईन वहां पर| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं बन सका वहां पर|

15.4 ओवर (2 रन) लेंथ बॉल!! स्क्वायर लेग की दिशा में बॉल को खेला, दो रन का मौका बना और हासिल हुआ|

15.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

15.2 ओवर (1 रन) सिंगल, स्लाइस किया इस गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट