चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 5 के बाद 39/0 चेन्नई|

4.5 ओवर (4 रन) इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे हैं फील्डर पीछे नहीं थे जिसकी वजह से आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए इन फॉर्म बल्लेबाज़ रुतुराज|


4.4 ओवर (1 रन) पहला रन इस ओवर से आता हुआ| लेग साइड पर हलके हाथों से गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

4.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 4 के बाद 34/1 चेन्नई|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! उथप्पा के बल्ले स आती हुई एक और बाउंड्री!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने  बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया| लेग साइड की ओर गैप में गई गेंद, सीधे बाउंड्री लाइन की ओर, चार रनों के लिए|

3.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

3.3 ओवर (1 रन) एक रन बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से आगे आकर बल्लेबाज़ ने खेला| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाउंसर बॉल पर अपर कट का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| 3 के बाद 20/1 चेन्नई, लक्ष्य से 153 रन दूर|

2.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को कैचिंग मिड विकेट की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.2 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर टहलाया| फील्डर शिमरण ने भागते हुए बॉल को फील्ड किया| दो ही रन मिल पायेगा|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

1.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर उथप्पा ने खेलकर सिंगल लिया|

1.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| फुल लेंथ की गेंद को आगे आकर मिड ऑफ की ओर खेला, फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं मिला|

1.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार गेंद को बैकफुट से पंच मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने अवेश खान आए...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस पहले और सफल ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करते हुए रन हासिल किया| 8/1 चेन्नई|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर आते के साथ रॉबिन उथप्पा ने लगाया बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर| मिला चार रन|

रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड एनरिक नोकिया| यू मिस आई हिट!! महज़ 1 रन बनाकर इनफॉर्म बल्लेबाज़ फाफ लौटे पवेलियन| चेन्नई को लगा शुरूआती झटका| कमाल की शुरुआत दिल्ली के लिए आती हुई| अपनी गति से नोकिया ने बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद को फाफ लेग साइड पर खेलने गए| गति से चकमा खाए और तेज़ी के साथ अंदर आई बॉल ने विकेट उखाड़ते हुए बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| अब यहाँ से मुकाबले में और भी मज़ा आने वाला है| 3/1 चेन्नई, लक्ष्य से 170 रन दूर|

0.3 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद, फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

0.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और फाफ ने भी अपना खाता खोल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पहली ही गेंद पर आया रन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|