चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ओवर की पहली गेंद पर विकेट तो ओवर की अंतिम गेंद पर भी मिली सफ़लता| शार्दुल ठाकुर ने किया अपना दूसरा शिकार| शिखर धवन 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| चेन्नई मुकाबले में वापसी करती हुई| आगे डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलन चाहते थे| गेंद बल्ले पर तेज़ी से साथ आई जिसके कारण धवन गेंद को फील्डर के ऊपर से खेलने में नाकाम हुए और सीधे शॉर्ट कवर्स पर खड़े फील्डर के हाथ में मार बैठे| जहाँ पर से मोईन अली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 99/6 दिल्ली, जीत से 38 रन दूर|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने बॉल को लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|


14.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

14.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए धवन!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| हालांकि धोनी ने भी इसका संकेत दे दिया था कि किनारा नहीं लगा हुआ था| लेग स्टम्प पर छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए थे जहाँ पर गेंद बल्ले के काफी पास से निकली थी|

14.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.1 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! चेन्नई वापसी करते हुए!! 2 रन बनाकर अश्विन भी लौटे पवेलियन| शार्दुल के नाम पहली सफलता, अब यहाँ से मुकाबला टाईट होता हुआ| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने चले गए थे बल्लेबाज़| स्विंग से बीट हुए और फ्रंट पैड्स से लगने के बाद ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई ये गेंद| बूम बूम!!! 98/5 दिल्ली, लक्ष्य से 39 रन दूर|

13.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया| दिल्ली को जीत के लिए 36 गेंदों पर 39 रन चाहिए|

13.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन लिया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

13.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर अश्विन ने एक रन लिया|

13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन मिला|

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| दिल्ली को जीत के लिए 42 गेंदों पर 43 रन चाहिए|

आर अश्विन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! रिपल पटेल की 18 रनों की पारी हुई समाप्त| जडेजा के खाते में जाती हुई| बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ लेकिन मिस टाइम कर गए| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| लॉन्ग ऑन फील्डर ने गेंद को अपनी गोद में लपका और दिल्ली को झटका देने में मदद प्रदान की| 93/4 दिल्ली, लक्ष्य से 44 रन दूर|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.3 ओवर (3 रन) बेहतरीन फील्डिंग रुतुराज द्वारा थर्ड मैन बाउंड्री पर!! टीम के लिए एक रन बचाया| हलके हताहों से बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद की गति का इस्तेमाल किया और तीन रन बटोर लिए|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.1 ओवर (1 रन) फाइन लेग की तरफ उसे खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

11.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की बाउंसर डाली हुई गेंद को रिपल पटेल देखा और अपर कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, दिल्ली को जीत के लिए 48 गेंदों पर 49 रन चाहिए|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

11.4 ओवर (2 रन) शॉटपिच गेंद को रिपल पटेल ने मिड विकेट की दिशा में पुल लगाकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद क स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

11.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर बॉल को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 54 गेंदों पर 53 रनों की दरकार|

10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेट कट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (4 रन) चौका! एक भरसक प्रयास लेकिन उसे लपक नहीं पाए शार्दुल| मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया था| फील्डर स्क्वायर लेग से भागकर बॉल को पकड़ने आये लेकिन स्लाइड करने के बाद भी उसे रोक नहीं पाए|

मैच रिपोर्ट