विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

दीपक हूडा का धमाकेदार शतक, छूट गए आय़रलैंड के पसीने, बॉलरों को पकड़कर कूटा- Video

IND vs IRE: आयरलैंड (IRE) के खिलाफ दूसरे टी-20 में दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर धमाका कर दिया.

दीपक हूडा का धमाकेदार शतक, छूट गए आय़रलैंड के पसीने, बॉलरों को पकड़कर कूटा- Video
दीपक हूडा का धमाकेदार शतक

IND vs IRE: आयरलैंड (IRE) के खिलाफ दूसरे टी-20 में दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर धमाका कर दिया. भारत का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा था लेकिन इसके बाद हूडा ने सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी कर धमाका कर दिया. बता दें कि दीपक टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. हूडा से पहले रोहित शर्मा, रैना और केएल राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने का कमाल किया है. हूडा ने  शतक ठोककर दिखा दिया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं और उन्हें बस खुद की पारी का इंतजार था.  हूडा ने 55 गेंद पर शतक जमाया. बता दें कि भारत की ओर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड हिट मैन रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक ठोका था.

अपनी शतकीय पारी में हूडा ने 57 गेंद पर 104 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, सैमसन के साथ मिलकर हूडा ने मैदान पर तूफान ला दिया. आयरलैंड के गेंदबाजों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर में वो इन दोनौों बल्लेबाजों के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करें. 

वहीं, दोनों ने मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दोनों के बीच हुई 176 रन की पार्टनरशिप टी-20 इंटरनेशनल में की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. सैमसन 42 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए.

दूसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.  भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं.चोट के कारण रूतुराज गायकवाड़ बाहर हैं जिनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ली. वहीं आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जगह हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है. आयरलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: