
IND vs IRE: आयरलैंड (IRE) के खिलाफ दूसरे टी-20 में दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर धमाका कर दिया. भारत का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा था लेकिन इसके बाद हूडा ने सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी कर धमाका कर दिया. बता दें कि दीपक टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. हूडा से पहले रोहित शर्मा, रैना और केएल राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने का कमाल किया है. हूडा ने शतक ठोककर दिखा दिया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं और उन्हें बस खुद की पारी का इंतजार था. हूडा ने 55 गेंद पर शतक जमाया. बता दें कि भारत की ओर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड हिट मैन रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक ठोका था.
Maiden CENTURY for Deepak Hooda in international cricket #IREvIND pic.twitter.com/HQFADlbuSS
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 28, 2022
Top notch performance by @HoodaOnFire to bring up his maiden century and great knock by @IamSanjuSamson too! Mature innings with some sensational hitting across the park Well done to make the most of the opportunity given to you #INDvsIre @BCCI
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 28, 2022
Deepak Hooda is putting on a show, what a knock. pic.twitter.com/AWlf7aumzl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2022
5⃣0⃣ for Deepak Hooda #IREvIND pic.twitter.com/lpto87u7Ab
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 28, 2022
अपनी शतकीय पारी में हूडा ने 57 गेंद पर 104 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, सैमसन के साथ मिलकर हूडा ने मैदान पर तूफान ला दिया. आयरलैंड के गेंदबाजों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर में वो इन दोनौों बल्लेबाजों के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करें.
Maiden T20I fifty for Deepak Hooda in just 27 balls!
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) June 28, 2022
Har Bowler ko Pakad ke Koota!
Apna Hooda Deepak Hooda!
Image Credits - BCCI pic.twitter.com/V41ISrkyw4
वहीं, दोनों ने मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दोनों के बीच हुई 176 रन की पार्टनरशिप टी-20 इंटरनेशनल में की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. सैमसन 42 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए.
दूसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं.चोट के कारण रूतुराज गायकवाड़ बाहर हैं जिनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ली. वहीं आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जगह हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है. आयरलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं