
Deepak Chahar: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के दौरे के लिए रवाना हो गई है लेकिन तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं. बता दें कि दीपक का चयन टी-20 सीरीज के लिए टीम में हुआ है लेकिन पिता की तबियत ठीक नहीं होने के कारण दीपक साउथ अफ्रीका टीम के साथ नहीं गए हैं. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए दीपक ने इस बारे में अपडेट दिया है. दीपक ने कहा कि, "हम उन्हें वक्त रहते अस्पताल लेकर आए, नहीं तो ये खतरनाक हो सकता था. फिलहाल उनकी कंडीशन बेहतर है." उन्होंने अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ने को लेकर कहा, "ये मेरे पिता की तबियत पर निर्भर करता है. फिलहाल, मैं उन्हें छोड़कर नहीं जा सकता."
यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह
दीपक ने आगे कहा कि, "देखिए मेरे लिए मेरा पिता ज़रूरी हैं. उन्होंने मुझे वो खिलाड़ी बनाया है, जो आज में हूं. मैं उन्हें इस कंडीशन में छोड़कर कहीं नहीं जा सकता, मैंने कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से इसके बारे में बात की है. अब मेरे पिता जब ठीक हो जाएंगे तो मैं फिर वहां जाउंगा,
उन्होंने आगे बताया, "मैंने सभी से बात कर ली है. अब जब मेरे पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते मैं नहीं जा पाउंगा, मैंने इस समय सीरीज से खुद को अलग कर दिया है. दीपक ने कहा कि अभी मैं बेटे का धर्म निभाना चाह रहा हूं." बता दें कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम पहले टी-20 सीरजी खेलेगी, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टी-20 में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं तो वहीं वनडे में भारत के कप्तान केएल राहुल होंगे. वहीं, जब टेस्ट सीरीज का आगाज होगा तो टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.
तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं