
Deepak Chahar on Dhoni and Ruturaj : दीपक चाहर इन दिनों कन्फ्यूज्ड हो गए हैं. दरअसल, सीएसके ने धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया है. वहीं, मैच के दौरान धोनी भी कप्तान की तरह अपने खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं जिसके कारण गेंदबाज दीपक थोड़े कंफ्यूज्ड हो गए हैं. दीपक ने इसके बारे में बात की है और कहा है कि "मुझे मैच के दौरान धोनी और ऋतुराज दोनों की ओर देखना पड़ रहा है. " बता दें कि सीएसके ने अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है. सीएसके इस आईपीएल में अबतक अपने दोनों मैच जीतने में सफल हो गई है.
वही, गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद दीपक ने ऋतुराज और धोनी को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दीपक ने कहा कि, "मुझे इन दिनों (निर्देशों के लिए) माही भाई और ऋतुराज - दोनों को देखना पड़ रहा है. लेकिन ऋतुराज अच्छी कप्तानी कर रहे हैं."
तेज गेंदबाज दीपक ने आगे कहा, "जब से मैं खेल रहा हूं, मैं पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी कर रहा हूं, इसका आदी हो चुका हूं, बस नए नियमों के साथ यथासंभव अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं..पहले, यदि आप पहली 2-3 गेंद बाउंसर फेंकते थे, तो बल्लेबाज हमेशा फुल लेंथ गेंद के लिए तैयार रहते थे, लेकिन एक ओवर में दो बाउंसर की अनुमति वाले इस नए नियम से सभी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है.. हमेशा उछाल रहता है." गुजरात के खिलाफ मैच के बात दीपक ने दो विकेट अपने नाम किए.
वहीं, सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें तो सीएसके ने गुजरात को 63 रनों से हरा दिया है. सीएसके की ओर से शिवम दुबे ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 51 रन बनाए. दुबे ने 23 गेंद पर 51 रनों की आतिशी पारी खेली जिसके दम पर सीएसके की टीम 206 रन बना पाने में सफल रही थी. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 143 रन ही बना पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं