विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

सुरेश रैना ने बताया, दीपक चाहर को क्या हुआ, IPL में आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं ?

IPL 2023 Deepak Chahar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपना पहला ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. दरअसल, गेंदबाजी करने के क्रम में दीपक को  हैमस्ट्रिंग में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा.

सुरेश रैना ने बताया, दीपक चाहर को क्या हुआ, IPL में आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं ?
सुरेश रैना ने दिया अपडेट

IPL 2023 Deepak Chahar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपना पहला ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. दरअसल, गेंदबाजी करने के क्रम में दीपक को  हैमस्ट्रिंग में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा. इसके बाद दीपक फिर गेंदबाजी करने नहीं आ पाए. दीपक के अचानक मैदान से बाहर होने के बाद फैन्स के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या दीपक को गंभीर चोट है, वो आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं. इसपर पूर्व सीएसके दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) का जवाब आया है. दरअसल, jio सिनेमा पर बात करते हुए रैना ने आशंका जताई है कि दीपक अगले 4 से 5 मैच सीएसके लिए नहीं खेल सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ियों को काफी ट्रेवल करना होता है और हर टीम को लगातार मैच भी खेलने हैं. ऐसे में सीएसके दीपक को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी. 

बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल के शुरूआत होने से पहले ही दीपक को बैक इंजरी हो गई थी जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. यही नहीं वो टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. इसी साल भारत को वनडे विश्व कप भी खेलना है. ऐसे में सीएसके टीम मैनेजमेंट दीपक के चोट लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी. पिछले सीजन आईपीएल ऑक्शन में दीपक को सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था. 

मैच के बाद क्या होले धोनी
धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘अच्छा लग रहा है। यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक (चाहर) काे गंवा ( चोटिल होकर मैच से बाहर हो गये थे) दिया था। (सिसंडा) मगाला अपना पहला मैच खेल रहा था. अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। सातवें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे.' (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: