विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

क्या यह बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी IPL है ? दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी

CSK in the 2023: आईपीएल (IPL 2023) का आगाज होने वाला है. आईपीएल का अगला सीजन 31 मार्च से खेला जाएगा. एक बार फिर सबकी नजर सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) पर रहेगी.

क्या यह बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी IPL है ? दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी
क्या धोनी का यह आखिरी IPL है ?

CSK in the 2023: आईपीएल (IPL 2023) का आगाज होने वाला है. आईपीएल का अगला सीजन 31 मार्च से खेला जाएगा. एक बार फिर सबकी नजर सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) पर रहेगी. धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि बतौर खिलाड़ी यह उनका आखिरी आईपीएल (IPL Dhoni) होने वाला है. ऐसे में हर तरफ यही सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या धोनी के लिए यह आईपीएल आखिरी है. ऐसे में सीएसके के साथी खिलाड़ी दीपक चाहर ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी और कहा है कि धोनी आगे खेलेंगे या नहीं, ये सिर्फ माही ही जानते हैं. चाहर ने न्यूज इंडिया स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अपनी राय दी है. 

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी बात रखते हुए कहा,  'किसी ने नहीं कहा कि यह उनका आखिरी साल होगा, कम से कम, उन्होंने तो ऐसा नहीं कहा है. उम्मीद है कि वह और खेलेंगे. हम ऐसी कोई बात नहीं जानते, हम चाहते हैं कि वह जितना खेल सके, खेले.' 

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए चाहर ने कहा कि,  'वह जानते हैं कि कब संन्यास लेना है, हमने यह तब देखा जब उन्होंने टेस्ट  क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था. उनके फैसले के बारे में कोई और नहीं जानता है. मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे, उनके नेतृत्व में खेलना सौभाग्य की बात है. उनके साथ खेलना एक सपना के सच होने जैसा रहा है. वह अभी शानदार टच में लग रहे हैं, आप जब उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो आपको लगेगा कि वह भी और भी खेल सकते हैं.'

दीपक चाहर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज शेन वॉट्स ने भी धोनी के आईपीएल (IPL) करियर को लेकर बात की है और कहा कि जिस अंदाज में धोनी (MS Dhoni) दिख रहे हैं, मुझे लगता है कि वह आने वाले 4 साल तक और खेल सकते हैं. 

******************************************************************************

सीएसके का पूरा शेड्यूल (Chennai Super kings IPL 2023 Schedule)

**************************************************************************
31 मार्च    गुजरात टाइटंस , नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
3 अप्रैल    लखनऊ सुपर जायंट्स , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
8 अप्रैल    मुंबई इंडियंस , वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 अप्रैल    राजस्थान रॉयल्स , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
17 अप्रैल    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,  एम चिन्नास्वामी, बैंगलोर
21 अप्रैल    सनराइजर्स हैदराबाद, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
23 अप्रैल    कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
27 अप्रैल    राजस्थान रॉयल्स , सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
30 अप्रैल    पंजाब किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
4 मई    लखनऊ, श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
6 मई    मुंबई इंडियंस, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
10 मई    दिल्ली कैपिटल, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
14 मई    कोलकाता नाइट राइडर्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
20 मई    दिल्ली कैपिटल्स , अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

*********
--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: