
Syed Mushtaq Ali Trophy: कामयाबी इस समय टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar)के कदम चूम रही है. भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने के दो दिन बाद ही दीपक चहर ने एक और हैट्रिक लगाई है. इस बार उन्होंने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में राजस्थान से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ (Rajasthan vs Vidarbha) हैट्रिक ली. हालांकि दीपक का यह बेहतरीन प्रदर्शन भी राजस्थान के काम नहीं आ सका और उसे मैच में एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
BCCI ने दीपक चाहर को बताया T20I में भारत का पहला 'हैट्रिकधारी' तो महिला कांग्रेस ने किया यह ट्वीट..
राजस्थान की कप्तानी कर रहे चहर ने मंगलवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में 13वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. चहर ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी विकेट लिया था. इस तरह उनके हिस्से में इस ओवर में कुल चार विकेट आए. चहर ने तीन ओवरों में 18 रन दिए और विदर्भ को बारिश के कारण 13 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में नौ विकेट पर 99 रनों पर रोक दिया. उनकी हैट्रिक हालांकि राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि वीजेडी प्रणाली के कारण राजस्थान को 13 ओवरों में 107 रनों का लक्ष्य मिला था और राजस्थान 13 ओवरों में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई.
जब दीपक चाहर से युजवेंद्र चहल ने कहा, 'बड़े बेशरम आदमी हो', देखें VIDEO
राजस्थान के लिए मनेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका. विदर्भ के लिए अक्षय कोल्हर ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। अक्षय कारनेवर ने 16 और कप्तान फैज फजल 14 रन ही बना सके.
वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)