
DC vs SRH, Qualifier 2: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक और बड़ी पारी और मार्कस स्टोइनिस के आलराउंड खेल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 Final) के फाइनल में जगह बनायी. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका. धवन ने शानदार 78 रन की पारी खेली, वहीं, स्टोइनिस ने पहले ओपनिंग करते हुए 38 रन बनाए तो वहीं 3 विकेट लेने में सफल रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. विलियमसन ने शानदार 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में विलियमसन ने 5 चौके और 4 छक्के जमाए, विलियमसन के अलावा जम्मू कश्मीर ने अब्दुल समद (Abdul Samad) ने अपनी तूफानी पारी से क्रिकेट दिग्गज का दिल जीत लिया. समद ने 16 गेंद पर 33 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमाए.
हैदराबाद को हराकर दिल्ली पहुंचा IPL फाइनल में, केन विलियमसन की पारी ने जीता दिल..देखें Video
Abdul Samad has hit 5 sixes this IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) November 8, 2020
2 vs Norje
2 vs Bumrah
1 vs Cummins#IPL2020 #DCvSRH
Yes he should have won the game for @SunRisers but really proud of #abdulsamad for showing character and power game. #1stseasonofipl
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2020
बता दें कि समद आईपीएल (IPL) में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. समद से पहले कश्मीर से परवेज रसूल और रसिख सलाम ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला. दिल्ली के खिलाफ मैच में समद ने एनरिच नॉर्टजे के गेंदबाजी पर जमकर बल्लेबाजी की और 2 छक्के जमाए. इस आईपीएल में कश्मीर से आए इस बल्लेबाज ने बुमराह, कमिंस और रबाडा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ छक्का जमाने में सफलता हासिल की है.
Abdul Samad gonna be a special & Big player in future.. played some brilliant shots today specially that pull shot against Nortje @SunRisers vs @DelhiCapitals @IPL2020 @IPL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 8, 2020
मैच के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर समद को बधाई दी, इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, जरूर हैदराबाद की टीम को मैच जीताना चाहिए था लेकिन मुझे अब्दुल समद पर गर्व है उसने खुद को साबित किया है" हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी समद को लेकर ट्वीट किया, भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब्दुल समद भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनने वाले हैं, उन्होंने कुछ जबर्दस्त शॉट खेले, एनरिच नॉर्टजे के खिलाफ जो पूल शॉट उन्होंने खेला वह कमाल की थी...'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं