
कुछ दिन पहले ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में दो अर्द्धशतक जड़कर फैंस को खुशियां देने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फैंस के निशाने पर आ गए हैं. और शनिवार को घरेलू मैदान पर सनराइर्जस हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ निश्चित तौर अजित अगरकर एंड कंपनी भी पंत को लेकर काफी हद तक आशंकित हो उठी होगी. दिल्ली की टीम इस मैच में हैदराबाद द्वारा दिए गए 267 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी थी, लेकिन जैसी उम्मीद थी, ऋषभ पंत (Rishbh Pant) से थी, उस पर उन्होंने बहुत ही ज्यादा निराश किया. खासकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पंत को एकदम बांध कर रख दिया. हालात बहुत हद तक हाथ से निकलने के बाद पंत ने कोशिश की, लेकिन फैंस का गुस्सा कम नहीं हुआ. और सोशल मीडिया पंत की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए उन्हें जी भरकर कोस रहा है. आप इस कमेंट से सबकुछ समझ सकते हैं. पंत की गेंद देखिए और उनके रन देखिए. पंत के 35 गेंदों पर 44 रनों ने दिल्ली के फैंस को गुस्से में बुरी तरह भर दिया. और वह उनके शुरुआती और समग्र रूप से 125.71 के स्ट्रा-रेट के लिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं
जब हाल ऐसा होगा, तो फिर ऐसा ही होगा
Rishabh Pant playing a criminal innings on Delhi Highway pic.twitter.com/Mi6gxpRGEo
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 20, 2024
पंत की बैटिंग का धीमापन सवाल उठाने के लिए काफी है कि क्या लेफ्टी बल्लेबाज तेज बैटिंग करने के लिहाज से अपने सर्वश्रेष्ठ रंग में हैं
Rishabh Pant is a great finisher he single handedly finished Delhi's hopes of winning this match #DCvSRH pic.twitter.com/dTnNXrLFML
— Kriitii (@mistakrii) April 20, 2024
सवाल दूसरी तरफ भी उठ रहे हैं. आप देखिए की एनसीए भी सवालों के घेरे में आ गई है
Poor batting performance by Rishabh Pant today. The NCA should be questioned for not properly assessing his fitness as he is unable to take doubles and maintain balance while hitting shots. pic.twitter.com/NpneyBHelD
— Abhishek (@vicharabhio) April 20, 2024
जब ऐसी बल्लेबाजी होगी, तो यह सब तो झेलना ही पड़ेगा भाई साहब, फैंस भला छोड़ते कहां हैं
Rishabh Pant was never an idol option as a wicket keeper batter , it was just some verified twitter accounts , some paid journalists and some biased cricket commentators declared him as best wicket keeper who should play T20 WC this year pic.twitter.com/uUemCoEkzQ
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) April 20, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं