
IPL 2020 DC Vs RCB: मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 59 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. आरसीबी के खिलाफ मैच में अश्विन ने बैंगलोर के ओपनर एरोन फिंच को मांकडिंग नहीं किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन (Ashwin) के पास फिंच (Aaron Finch) को मांकडिंग करने का अवसर मिला था लेकिन उन्हेोंने हिदायत देकर उन्हें रन आउट नहीं किया. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिंच अश्विन के द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज को छोड़कर आगे बढ़ गए थे.
— Cow Corner (@CowCorner9) October 5, 2020
अश्विन ने ऐसा देखा तो उन्होंने गेंद नहीं कि और फिंच को मांकडिंग रन आउट करने का डर दिखाते नजर आए. आखिर में अश्विन ने चेतावनी देकर चहरे पर हल्की मुस्कान लिए फिर से गेंदबाजी रनरअप की ओर लौट गए. वहीं, दूसरी ओर डगआउट में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग इस नजारे को देखकर हंसते हुए नजर आए.
ICYMI - Ashwin warns Finch.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
No, not this time. R Ashwin gives Aaron Finch a warning at the non-striker's end.https://t.co/50haslDf0v #Dream11IPL #RCBvDC
IPL Purple Cap 2020: कागिसो रबाडा ने चहल से छीनी पर्पल कैप, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आगाज से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मांकडिंग रन आउट (Ricky Ponting on Mankading) को लेकर कहा था कि आईपीएल के दौरान ऐसा हुआ तो मैं उम्मीद करूंगा कि वह गेंदबाजी रोके और मांकडिंग करने की जगह बल्लेबाज को अगली बार अपने क्रीज में बने रहने को चेताया, ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन ने वही किया जो कोच पोंटिंग ने उनसे उम्मीद की थी. साल 2019 के आईपीएल में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग की थी जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं