विज्ञापन

DC vs LSG: 'हम यहां और रन चाहते थे, लेकिन...', आतिशी पचासे के बाद मिचेल मार्श ने कह दी दिल की बात

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: मिचेल मार्श ने दिल्ली के गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की कि दिल्ली की गाड़ी चढ़ने से पहले ही पटरी से उतर गई

DC vs LSG: 'हम यहां और रन चाहते थे, लेकिन...', आतिशी पचासे के बाद मिचेल मार्श ने कह दी दिल की बात
DC vs LSG, 4th Match: मिचेल मार्श ने आतिशी अर्द्धशतक जड़कर दिल्ली के बॉलरों को अधमरा कर दिया
नई दिल्ली:

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) के इकलौते मैच में भले ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खाता नहीं खोल सके, लेकिन उनके लिए अच्छी खबर यह रही कि पहले ही मुकाबले में उनके साथियों ने दिखा दिया कि आने वाले मैचों में वे उन्हें लेकर चिंता न करें. दिल्ली से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने बॉलरों की खाल उधेड़ कर रख दी. और इसकी अगुवाई की मिचेल मार्श ने. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने 36 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों से 72 रन की पारी खेली.

पारी खत्म होने के बाद मार्श ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने वास्तव में बढ़िया बल्लेबाजी की. जिस तरह हमारी शुरुआत हुई, उसे देखते हुए हम थोड़े और रन चाहते थे, लेकिन मेरा मानना है कि 210 एक प्रतिस्पार्धात्मक स्कोर है.यहां  पर कुल मिलाकर महत्व अपनी क्षमता ममें भरोसा करना और उसका समर्थन करना है'

मार्श बोले, 'जब आप पिच पर होते हैं, तो आपको साझीदारी पर लगातार काम करना होता है. इस तरह की शुरुआत के बाद आपको आने वाले बल्लेबाजों का समर्थन करना होता है. जिस तरह दिल्ली ने आखिरी ओवरों में वापसी की, उसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए', पिच के बारे में मार्श ने कहा, 'यहां गेंद थोड़ी स्विंग हो रही थी. मुझे विजाग पसंद है. यहां की पिच बहुत अच्छी और हमारे बल्लेबाजों ने इसका पूरा लुत्फ उठाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: