विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

DC vs KKR: पृथ्वी शॉ हुए सस्ते में आउट, तो सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर आगे दिल्ली मैनेजमेंट क्या फैसला लेगा, यह अब भविष्य के गर्भ में हैं

DC vs KKR:  पृथ्वी शॉ हुए सस्ते में आउट, तो सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: पृथ्वी शॉ की विफलता का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है
नई दिल्ली:

किसी बल्लेबाज का समय कितनी तेजी से बदलता है, पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) इसका बड़ा उदाहरण है. घरेलू क्रिकेट में राष्ट्रीय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ का बल्ला आग उगल रहा था, लेकिन आईपीएल आते-आते उनकी दुनिया एकदम से बदल गयी. दिल्ली के लिए पिछले छह मैचों में शॉ के बल्ले को बुरी तरह सांप सूंघ गया. और यह बल्लेबाज एक बार भी बीस के स्कोर से आगे नहीं जा सका. वीरवार को केकेआर (DC vs KKR) के खिलाफ शॉ की बोलती एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती ने बंद कर दी. चक्रवर्ती की एक धीमी गेंद को कट करने की कोशिश में पृ्थ्वी सिर्फ 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए. और इसके बाद दो सोशल मीडिया उनके सिर पर सवार हो गया. ऐसे-ऐसे मीम्स बनाए, जो शायद ही पहले बने हों.

SPECIAL STORIES:

"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं

बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत

आप देखिए जी

ये वाला तो नया है

गैंग्स ऑफ वसेपुर की इंट्री

देखिए औैर हंसिए

पोंटिंग की मनोदशा को समझिए

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: