विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

DC vs KKR Qualifier 2: दिल्ली और कोलकाता के बीच करो या मरो वाला मुकाबला, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X' फैक्टर

DC vs KKR Qualifier 2: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच दूसरा क्वालिफायर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा

DC vs KKR Qualifier 2: दिल्ली और कोलकाता के बीच करो या मरो वाला मुकाबला, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X' फैक्टर
DC vs KKR Qualifier 2 में कौन मारेगा बाजी

DC vs KKR Qualifier 2: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच दूसरा क्वालिफायर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दिल्ली और केकेआर का परफॉर्मेंस इस सीजन में शानदार रहा है. भले ही दिल्ली को पिछले मैच में सीएसके से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अहम मैच में शानदार परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिला सकने में सफल रह सकते हैं. दूसरी ओर केकेआर ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को पटखनी दी है जिससे टीम का आत्मविश्वास चरम पर होगा. वैसे, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक- एक मैच हुए थे जिसमें दोनों टीमों को जीत मिली थी. भारत में खेले गए मैच में दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ जीत हासिल की थी. तो वहीं इस सीजन में शारजाह में खेले गए मैच में केकेआर की टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने चुने तीनों फॉर्मेट में भारत के 3 सबसे महान क्रिकेटर, तीनों एक से बढ़कर एक 

दोनों टीमों के बीच मैचों के आंकड़े 
दोनों टीमों के बीच 28 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर को 15 और दिल्ली को 13 मैचो में जीत मिली है. अब इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमें एक दूसरे खिलाफ मैदान पर होगी. 

lt4ifek8
इन खिलाड़ियों से बेहतरीन परफॉरमेंस की उम्मीद
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर काफी अहम हैं. ये तीनों बल्लेबाज बुधवार को चल निकले तो फिर केकेआऱ के लिए मुश्किलात हालात पैदा हो जाएंगे. इसके साथ-साथ ऋषभ पंत भी अपना विस्फोटक जलवा दिखाने में सफल रहे तो फिर केकेआऱ के लिए मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा. स्पिनर अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में हैं, उनकी गेंदबाजी काफी अहम साबित होने वाली है. इसके अलावा  शिमरोन हेटमायर दिल्ली के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. '
h3oc28vg

केकेआर के लिए ये खिलाड़ी बन सकते हैं तुरूप का इक्का
केकेआऱ के लिए शुभमन गिल और वेंकेटेश अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. इन दो खिलाड़ियों का दिल्ली के खिलाफ मैच में चलना काफी अहम होगा. इसके अलावा हर बार की तरह सुनील नरेन टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. नरेन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में भी केकेआर के लिए X फैक्टर का काम किया था और जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी. नरेन के अलावा शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती टीम के लिए काफी अहम हैं. वहीं, आंद्रे रसेल फिट हुए तो फिर केकेआऱ को मानो मांगी हुई मुराद मिल जाएगी. रसेल को अबू धाबी में 26 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी जिसके बाद से वो टीम सेबाहर चल रहे हैं. वैसे, खबर ये भी है कि उनकी चोट पूरी तरह से अभी ठीक नहीं है. मुकाबले के दिन ही उनके बारे में कोई फैसला लिया जा सकेगा.

 ये भी पढ़ें 
सुनील नरेन की परफॉरमेंस पर जाफर ने किया बहुत ही फनी पोस्ट, फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब
हार्दिक पंड्या की बेटे के साथ Instgram पर क्यूट पिक हुई वायरल, दिख रहे खुद पर चर्चा से बेपरवाह
IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने के बाद CSK खिलाड़ियों का होटल में हुआ जोरदार स्वागत, देखें पूरा Video
Zimw vs IreW: ऑयरलैंड की एमी हंटर का बड़ा कारनामा, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा

केकेआर संभावित Playing XI- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन,  वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित Playing XI- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, टॉम कर्रन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान

VIDEO: IPL: विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने चार विकेट से हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: